Loading...
अभी-अभी:

शहर की बेटियां बनेंगी सशक्त, पुलिस विभाग एवं डिफेंस सर्विस में जाने का जज्बा रखने वाली 100 बालिकाओं का चयन

image

Dec 3, 2019

अमित निगम : रतलाम में ऐसी बालिकाएं जो पुलिस विभाग एवं डिफेंस सर्विस में जाने का जज्बा तो रखती हैं किन्तु पारिवारिक स्थिति कमजोर होने एवं संसाधनों के अभाव में अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती हैं। ऐसी बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के मार्गदर्शन में स्लम एरिये की बालिकाओं का सर्वे कराया गया। इस हेतु कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी तथा महिला बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव के सकारात्मक एवं संयुक्त प्रयास से एक कार्ययोजना तैयार की गई। 

कार्ययोजना अन्तर्गत कमजोर वर्ग की बालिकाओं को पुलिस चयन परीक्षा हेतु शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा हेतु निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी। शहर की लगभग 150 से अधिक बालिकाओं ने अपना पंजीयन करवाया था। 30 नवम्बर को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर रक्षित निरीक्षक के.एस. तंवर के नेतृत्व में 100 बालिकाओं का नापतौल कर स्कुटनिंग की गई। चयनित बालिकाओं शारीरिक दक्षता हेतु रक्षित निरीक्षक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण होगा एवं लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु प्रशिक्षक बजरंग मालवीय द्वारा प्रातः 8.00 से 9.00 बजे तक बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशासन की इस पहल से युवतियों में खासा उत्साह ज्यादा है तथा वह बढ़-चढ़कर ट्रेनिंग में हिस्सा ले रही हैं रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान एवं एसपी गौरव तिवारी के द्वारा इस पूरे मिशन को अपनी निगरानी में चलाया जा रहा है तथा उनके द्वारा बच्चों को मोटिवेट करने के लिए अपने संस्मरण भी सुनाए जा रहे हैं।