Loading...
अभी-अभी:

तीन पंचवर्षीय योजनायें बीत गईं पर अब तक तैयार नहीं हुआ स्कूल का किचन शेड

image

Dec 3, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव : मझगवां जनपद में एक पंचवर्षीय कार्यकाल में ही सरपंचों के दो मंजिला मकान खड़े हो जाते हैं। बोलेरो और स्कार्पियो व जेसीबी मशीनें भी खरीद लेते हैं, मगर तीन पंचवर्षीय में 3 सरपंच एक स्कूल का किचन नहीं बनवा पाए, जो आश्चर्यजनक है।

बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए बन रहा किचन शेड
मामला मझगवाँ जनपद की केल्हौरा पंचायत के प्राइमरी स्कूल मुड़ख़ोहा का है जहां बच्चों के मध्यान्ह भोजन हेतु किचन शेड बन रहा है, जो ग्राम पंचायत द्वारा बनाया जा रहा है लेकिन इस किचन सेड की हालत देखकर तो यही लगता है कि इसे बनकर तैयार होने में अभी कई साल लग सकते हैं क्योंकि किचन शेड बनते बनते अभी तीसरी पंचवर्षीय का कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है और 3 सरपंच अभी तक इसको बनाकर तैयार नहीं कर पाए।

सरपंच और सचिव की लेटलतीफी
दरअसल एक सरपंच ने पांच फीट तक बनाया तो 5 साल बाद दूसरे ने छत तक पहुंचा दिया अब तीसरी पंचवर्षीय के सरपंच और सचिव ने बड़ी मेहरबानी की और छत डलवा दी है, मगर अब आगे यह किचन सेड् पूरी तरह से बनकर कब तैयार होगा। शायद अगले सरपंच का इंतजार करना होगा? फिलहाल स्कूल में मध्यान्ह भोजन हेतु किचन सेड् का निर्माण पूरा होने के लिए लगभग 15 सालों से शिक्षकों और बच्चों को इंतजार है। अब देखना ये है कि इस किचन सेड् में बच्चों का भोजन कब तक बन पाता है।