Loading...
अभी-अभी:

अस्पताल में नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप...

image

Oct 1, 2019

सुनील वर्मा : इलाज के दौरान नवविवाहिता की मौत होने से आक्रोशित परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। बता दें कि, घटना ग्वालियर की है परिजनों का आरोप है कि मरीज के उपचार में लापरवाही बरती गई है। चक्काजाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना को जांच में ले लिया है

अचानक तबियत बिगड़ने से मौत
ग्वालियर के चीनोर गांव से 27 सितंबर को बुखार से पीड़ित हसीना बानो को उसके पति असगर और ससुर अलाउद्दीन खान ने ग्वालियर के निजी अस्पताल वेदांश में उसे भर्ती कराया था, लेकिन हसीना बानो की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा था देर रात हसीना बानो की अचानक तबीयत खराब हो गई। 

डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी की आप इन्हें और किसी अस्पताल में ले जाएं परिजनों का ये भी आरोप है कि उनके मरीज की देर रात ही मौत हो चुकी थी लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें सुबह तक नहीं बताया, जिससे आक्रोशित परिजनों ने हसीना बानो के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं।

परिजनों ने लगाया चक्काजाम
चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना कंपू की पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर चक्का जाम खुलवाया और हसीना बानो के सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जानकारी ले रहे हैं और उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।