Loading...
अभी-अभी:

तय सीमा से ज्यादा प्याज़ का स्टॉक मिलने पर कारो​बारियों पर होगी कार्यवाही : वित्त मंत्री तरूण भनोत

image

Oct 1, 2019

अरविंद दुबे : देश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने विश्वास दिलाया है कि, प्रदेश में प्याज़ की कीमतों को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश दिया है कि प्याज़ के बड़े कारोबारियों के गोदाम और स्टोरेज की जांच की जाए और तय सीमा से ज्यादा प्याज़ का स्टॉक मिलने पर कार्यवाही की जाए, इसके लिए एसडीएम स्तर के अधिकारियों की टीम बनायी जाए।

पूरे प्रदेश में प्याज की कालाबाजारी
प्रदेश सरकार ने इसके साथ यह भी आदेश दिया है कि पूरे प्रदेश में प्याज़ की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे प्याज़ के दाम न बढ़ सकें। ईधर प्रदेश सरकार और वित्त मंत्री के आदेश के बाद जबलपुर कलेक्टर ने तुरंत ही इस आदेश पर अमल करते हुए जबलपुर जिले के प्याज़ कारोबारियों के प्रतिष्ठान और गोदामों मे जांच शुरू कर दी है, जिससे कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुयी है।

प्याज के कारोबार पर कड़ी नजर
जिला कलेक्टर भारत यादव ने बताया कि पूरे जिले में प्याज़ के कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जनता को वाजिब कीमत पर प्याज़ उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।