Loading...
अभी-अभी:

दिग्गज नेता प्रभात झा का निधन , बीजेपी में शोक की लहर

image

Jul 26, 2024

मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन हो गया है. प्रभात झा मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है और पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद भी रह चुके है. गुरुवार को उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके दो बेटे हैं. वह मूल रूप से बिहार के सीतामढी जिले के कोरियाही गांव के रहने वाले थे.  प्रभात झा की गिनती बीजेपी के दिग्गज  नेताओं में होती आई है. प्रभात झा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं.

बीजेपी प्रवक्ता ने की पुष्टि

बीजेपी प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने उनके निधन की पुष्टि की है. जून के अंत में उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें हवाई मार्ग से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कुछ ही दिन पहले उनके स्वास्थ की जानकारी लेने पहुंचे थे. जब भोपाल में उनके स्वास्थ में सुधार नहीं हुआ , तब उन्हे हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाया गया.

एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया था

बीजेपी नेताओं के मुताबिक प्रभात झा को न्यूरोलॉजिकल दिक्कत के चलते 29 जून को एयर एंबुलेंस से भोपाल से दिल्ली लाया गया था. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रभात झा का सफर

प्रभात झा का जन्म बिहार के दरभंगा में 4 जून 1957 में हुआ है. लेकिन उनके बचपन में ही उनका परिवार बिहार छोड़ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रहने के लिए आ गया था. प्रभात झा की पढ़ाई भी ग्वालियर में ही हुई. उन्होने अपना कैरियर एक पत्रकार के रुप में शुरु किया था. पत्रकारिता करने के बाद उन्होने राजनीति में कदम रखा था.  प्रभात झा हमेशा से ही संघ से जुड़े हुए थे. बीजेपी के मुखपत्र कमल संदेश का भी संपादन प्रभात झा कर चुके थे. बीजेपी के संगठन में प्रभात झा नें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है.  बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव , महासचिव और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तक उन्होने अपना राजनीतिक सफर किया है.  प्रभात झा मध्यप्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके है और राज्यसभा के सांसद भी.  

 

Report By:
Devashish Upadhyay.