Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः विवादास्पद बयान देने को लेकर ओवैसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

image

Nov 12, 2019

दीपिका अग्रवाल - अयोध्या मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विवादास्पद बयान देने वाले हैदराबाद के सांसद असुद्दीन ओवैसी के खिलाफ इंदौर के एडवोकेट ने सुप्रीम कोर्ट में पत्र याचिका प्रेषित की है। इस पत्र में ओवैसी द्वारा की गई टिप्पणी को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना बताते हुए टिपण्णी को सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला बताते हुए, ओवैसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा विवादित जमीन को रामलला जन्मस्थान मानने के साथ कोर्ट ने मुस्लिम समाज को अयोध्या में वैकल्पिक स्थान के बतौर 5 एकड़ जमीन दिए जाने का निर्णय सुनाया था। जिस पर ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि मुस्लिम समाज इतना गिरा हुआ नहीं है कि खैरात में 5 एकड़ जमीन लेगा।

भड़काऊ भाषण देने और देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

पत्र याचिका भेजने वाले एडवोकेट सुनील वर्मा ने इंदौर की जिला अदालत में भी परिवाद दायर किया है। जिसमें सांप्रदायिक द्वेष फैलाने की धाराओं में मामला दर्ज करने की गुहार लगाई गई है। परिवादी का कहना है कि ओवैसी के भड़काऊ भाषण से देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता था और देश में एकता व अखंडता बरकरार रखने की कोशिश करने वाले सरकारी तंत्र की मुश्किलें बढ़ सकती थी। भड़काऊ भाषण देने और देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले ओवैसी के खिलाफ धारा 153ए, 295ए, 298ए भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग न्यायालय से की गई है। न्यायालय ने इस मामले में 20 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपने के आदेश स्थानीय पुलिस को दिए हैं।