Loading...
अभी-अभी:

चांदामेटा के कलाकारों द्वारा बनाई गई प्रतिमा की मांग अन्य जिलो में, देखिए क्या है खास

image

Oct 10, 2018

अनिल डेहारिया : शारदेय नवरात्र में स्थापना के लिए पूजा पंडालों में मातारानी की प्रतिमा स्थापित करने कोयलांचल के परासिया स्थित चांदामेटा के मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई प्रतिमा जिले में ही नही बल्कि आसपास के जिलों में भी इनकी मांग है। 

बता दें दो दिनों से जुन्नारदेव, आमला नवेगांव, बैतूल, होशंगाबाद के अलावा महाराष्ट्र तक प्रतिमा ले जाने का सिलसिला प्रारंभ है। बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुँचकर ट्रेनों द्वारा प्रतिमा अन्य जिले बैतूल, होशंगाबाद और महाराष्ट्र तक ले जा रहे है। जिससे ट्रेनों से परासिया स्टेशन पहुंचते ही मातारानी के जयकारों से स्टेशन परिसर गूँजने लगता है और ट्रेनों में प्रतिमा रखने के उपरांत भक्त सफर करते है, अन्य जिलों से आये भक्तों का कहना है कि रेलवे भी प्रतिमा ले जाने का किराया नही लेती , जिससे हमें प्रतिमा ले जाने में सुविधा होती है।

मूर्तिकारो से जानकारी प्राप्त करने पर उन्होंने बताया कि मिट्टी घास लगने वाले तख्ता और शिंगार को लेकर एक मूर्ति में करीब तीन से चार हजार खर्च आ जाता है लेकिन खर्च और परिवार सहित मेहनत करने के बाद हमे उतनी कीमत नही मिल पाती जितनी मिलना चाहिए।