Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस की चुनावी राम वन गमन पथ यात्रा आदर्श आचार संहिता के घेरे में

image

Oct 10, 2018

शिवराम बर्मन : सत्ता का सुख पाने के लिए राजनैतिक पार्टियां तरह तरह के हथकंडे अपनाती है। कभी जाति के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर। कुछ इसी तरह से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने भी यात्रा शुरू की है जिसका नाम है राम वन गमन पथ यात्रा। इस यात्रा का मकसद भले ही कुछ रहा हो लेकिन जैसी ही यह यात्रा डिंडौरी जिले की सीमा में प्रवेश की उसी समय से विवादित हो गई। बढ़ते विवाद ने आदर्श आचार संहिता का रूप लिया और यात्रा के पहिये जा पहुँचे शहपुरा थाने।

जी हाँ कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई राम वन गमन पथ यात्रा आज डिंडौरी जिला पहुँची जहाँ से दोपहर से शहपुरा ले लिए रवाना हुई यात्रा देर शाम शहपुरा पहुँची जहाँ मौके पर पहुँचे शहपुरा एस डी एम अमित कुमार बम्हरोलिया ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए यात्रा के संग्रक्षक एवं कांग्रेस के उपभोक्ता संगरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला पर मामला दर्ज कर रथ को जब्त कर शहपुरा थाने के सुपुर्द कर दिया। जहां पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच करने में जुटी है। 

एस डी एम अमित कुमार बम्हरोलिया का कहना है को उंन्हे लिखित शिकायत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष टेकेश्वर साहू से प्राप्त हुई है जिसमे यात्रा के प्रभारी हरिशंकर के द्वारा मीडिया में दिए बयान में धार्मिक भावनाओं के माध्यम से कही न कही राजनैतिक अभिव्यक्ति का प्रचार प्रसार करने का प्रयास किया गया है क्योंकि उनके भाषा मे प्रदर्शित भी हो रहा है।जिस पर संयुक्त दल ने रथ को रोक कर थाने में खड़ा किया है। इस पर संबंधित के खिलाफ चूंकि आदर्श आचार संहिता लगने के साथ धारा 144 लागू थी तो धारा 144 का वायलेशन हुआ है तो ipc की सेक्शन 188 लगाई गई है साथ ही अन्य धारा भी लगाई गई है।
       
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष टेकेश्वर साहू को जैसे ही हरिशंकर शुक्ला द्वारा दिये बयान की जानकारी लगी वैसे ही इन्होंने इसकी लिखित शिकायत शहपुरा थाने में की। जहाँ कार्यवाही करते हुए निर्वाचन अधिकारी शहपुरा की संयुक्त टीम ने रथ को जब्त किया।