Loading...
अभी-अभी:

डेंगू का कहर जारी, इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आकर MBBS डॉक्टर की मौत

image

Dec 15, 2018

गौरव बर्फा - धार जिले में डेंगू का कहर जारी है इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आकर MBBS डॉक्टर की जान चली गई है डॉक्टर की मौत से ग्रामीणों में डेंगू को लेकर दहशत है इसलिए उन्होंने ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच दल की मांग की है वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद गंधवानी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने स्वास्थ्य जांच दल भेजने की बात कही है बताया जा रहा है कि गंधवानी ब्लॉक के सेंदला गांव में रहने वाले डॉक्टर टीकम चौहान डेंगू से पीड़ित थे, जिसके बाद उज्जैन में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इससे पहले अक्टूबर में डॉ. चौहान की बड़ी भाभी को भी डेंगू हो गया था भाभी रचना का इलाज इंदौर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था इस दौरान डॉ चौहान अपनी भाभी के स्वास्थ्य ऑब्जरवेशन के लिए अपने कार्यस्थल मंदसौर जिले के गरोठ से इंदौर गये थे भाभी के ठीक होने के बाद डॉक्टर अपने गांव सेंदला पहुंचे थे कुछ दिनों बाद ही टीकम की भी तबीयत खराब हो गई इलाज के दौरान 5 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। 

इसके बाद से ही ग्रामीणों में डेंगू का डर बैठ गया है ग्रामीणों का कहना है कि डेंगू की वजह से उनके गांव के एक डॉक्टर की मौत हुई है इसलिए वह चाहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जांच शिविर लगाकर इस जानलेवा बीमारी के बारे में बताए साथ ही लोगों की जांच कर उनका इलाज करे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि वह जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर लोगों की जांच करेंगे और डेंगू की रोकथाम के लिए काम करेंगे अगर कोई डेंगू से पीड़ित मिलता है, तो उसका इलाज किया जाएगा।