Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः लगातार बढ़ रही है देहात में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या, स्वराज एक्सप्रेस की रिपोर्ट

image

Oct 11, 2019

विनोद शर्मा - ग्वालियर शहर व देहात में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।  जीआरएमसी से जारी हुई जांच रिपोर्ट में फिर 9 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए। जबकि इतने ही मरीज पिछली रिपोर्ट में थे। खास बात यह है कि डेंगू मरीजों की संख्या उन्हीं स्थानों से अधिक निकल रही है, जिन्हें संवेदनशील बताया गया था। गौरतलब है कि स्वराज एक्सप्रेस लगातार सचेत करता रहा है कि बारिश थमते ही डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा होगा, लेकिन संबंधित विभागों ने लापरवाही व आलस नहीं छोड़ा। इस कारण अब जारी होने वाली रिपोर्टों में डेंगू पॉजिटिव मरीज सर्वाधित जिले से निकल रहे हैं।

मलेरिया विभाग का दावा अब तक 1 लाख 78 हजार घरों में डेंगू लार्वा की जांच कर चुके

मलेरिया विभाग डीडी नगर, गोला का मंदिर, मुरार, थाटीपुर, दर्पण कॉलोनी, कंपू, गोल पहाड़िया को संवेदनशील बता चुका है। यहां पिछले साल सर्वाधिक मरीज पाए गए थे। इस बार डीडी नगर की अनामिका शर्मा, कुंज विहार गोला का मंदिर से चिरंजीव, मुरार से लवकुश, इदगाह कंपू से अलीना खान, बिरला नगर से दिनेश और गोल पहाड़िया से वंशिका डेंगू पॉजिटिव पाए गए। वहीं देहात में डबरा से तीन मरीज छाया विश्कर्मा, हंश और भूपेन्द्र भी डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। खास बात यह है कि मलेरिया विभाग का दावा है अब तक 1 लाख 78 हजार घरों में डेंगू लार्वा की जांच कर चुके हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब मलेरिया विभाग के अधिकारी अपने आंकडों में यह कहते नहीं थक रहे हैं कि उन्होंने डैंगू को लेकर हर तरह के उपाय किए हैं। अगर उपाए किए थे तो डेंगू कैसे फैल रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि मलेरिया विभाग के इंतजाम केवल कागजी फाईलों में ही बनाए गए हों। हालांकि कलेक्टर का कहना है कि वो पूरी तरह से तैयार हैं इससे निवटने के लिए और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा है।