Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश में एक बार फिर से उठी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

image

Oct 11, 2019

दीपिका अग्रवाल : मंदसौर में विहिप नेता और वकील युवराज सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद प्रदेश में एक बार फिर से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठ गई है। इसी कड़ी में राज्य अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर मप्र में आज प्रदेशव्यापी हड़ताल की जा रही है। प्रदेशभर के सवा लाख से अधिक वकील आज हड़ताल पर रहकर विरोध जाहिर कर रगे है।वही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू नही करने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी जा रही है।

इंदौर में भी आज जिला अभिभाषक संघ और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने हड़ताल को समर्थन देते हुए काम बंद करके अपना विरोध जताया।अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि जब सरकार को वोट चाहिए थे, तब एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन चाहे शिवराज सरकार हो या कमलनाथ सरकार कोई भी इस दिशा में सकारात्मक निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है। यदि जल्दी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया गया तो प्रदेश भर में कड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।