Loading...
अभी-अभी:

किसान की जमीन पर स्टे होने के बावजूद किसान की फेंसिंग पर चलवाया बुलडोजर

image

Jul 12, 2018

आपको बता दें की इस विवादित जमीन की बात करें तो इस जमीन में पीड़ित किसान के खेत पर कपिल धारा के तहत एक कुआं और किसान क्रेडिट कार्ड भी बना हुआ है अगर पीड़ित किसान की बात पर यकीन किया जाये तो जब नयाब तहसीलदार हम लोगों की जमीन पर कार्यवाही करने गये तब ना ही नायाब तहसीदार ने हम लोग को किसी भी प्रकार की सूचना नही दी गई कार्यवाही के बाद जब हम लोगों को सूचना लगी जब तहसीलदार को बताया की जमीन पर पहले से ही स्टे ऑर्डर हमारे पास है तो अपने बगैर बताये और बगैर कागजात देखे अपने कैसे कार्यवाही की तो उल्टा नयाब तहसीदार ने हम लोगों को पुलिस का भय दिखा कर वहाँ से भगा दिया।

अगर हम बरोदा ग्राम के निवासियों और पीड़ितों की बात पर यकीन करें तो ये बात कहीं ना कहीं सटीक बैठती नजर आ रही है नयाब तहसीलदार ने जिस प्रकार के कागजातों पर नाम चढ़ाये है उस साफ तौर यकीन किया जा सकता है जिस पप्पू भंडारी ने जमीन खरीदी है वो पिछले एक वर्षों से राजस्व के तीन केस हार चुका है।

जब इस संबध में नयाब तहसीलदार प्रेम गोंड से जानना चाहा की आखिरी इस जमीन क्या मामला है तो नयाब तहसीलदार प्रेम गोंड ने बताया ये जमीन का मामला पिछले चार वर्षों से पेंडिंग पड़ा था और कार्यवाही के समय समय पर पीड़ित किसान को सूचित किया गया लेकिन इन वर्षों में सन्तोष जनक उत्तर ना मिलने के कारण ये कार्यवाही की जब कार्यवाही दिनांक समय वहाँ कोई पीड़ित व्यक्ति या किसान कोई भी कागजात नही दिखा पाये।