Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने बजरिया मंदिर में करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं के साथ नाम निर्देशन पत्र किए जमा

image

Nov 6, 2018

सतीश दुबे : सिलवानी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 143 से कांग्रेस कमेटी के अधिकृत प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने बेगमगंज, सिलवानी, सुल्तानगंज, बम्होरी, कुंडली इत्यादि क्षेत्र से आए हजारों कांग्रेस  कार्यकर्ताओं के साथ नगर के बजरिया मंदिर से पूजा अर्चना के बाद एक विशाल रैली के रूप में निर्वाचन कार्यालय एसडीएम ऑफिस पहुंचकर अपना नाम निर्देशक पत्र जमा किया।

कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल बजरिया मंदिर अपने करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने पहुंचे। बीच सड़क सागर- भोपाल मार्ग पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए इंका प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने  कांग्रेस पार्टी की घोषणा अनुसार 10 दिन के अंदर किसानों के कर्ज माफ करने एवं बेरोजगारों को रोजगार देने तथा बिजली की दरों को आधा करने और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास कराने का वादा करते हुए मौजूद अपार जन समुदाय से आशीर्वाद मांगा। बीच सड़क पर सभा होने एवं रैली बड़ी होने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। रैली में शामिल उत्साही कार्यकर्ता हाथों में झंडे लिए नारे लगाते चल रहे थे। पार्टी के वरिष्ठ नेता जीप में सवार थे और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल पैदल मार्च पर थे जिनका जगह -जगह पुष्प मालाओं से स्वागत करने के लिए लोगों में होड़ लगी थी।

रैली में भारी जन समुदाय होने के कारण 3 घंटे तक सागर भोपाल रोड पर जाम रहा 
एसडीएम कार्यालय स्थित निर्वाचन शाखा में 5 सदस्यों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल अंदर पहुंचे। यहां करीब 45 मिनिट तक अंदर रहने के बाद उन्होंने अपना नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन अधिकारी संतोष चंदेल को प्रस्तुत किया। वही देवेंद्र पटेल ने कहा कि मेरा मुख्य मुदा बेरोजगार के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करना है। उल्लेखनीय है कि आज समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गौरी यादव एवं निर्दलीय महंत प्रतापगिरी द्वारा आज नाम निर्देशन पत्र जमा किया जाना था जो किसी कारण जमा नहीं कर सके।