Loading...
अभी-अभी:

एक बार फिर कांग्रेसी पार्षदों को नसीहत देते नजर आये दिग्विजय सिंह

image

Aug 4, 2018

फतेह सिंह - जबलपुर में दो दिनी प्रवास पर पहुंचे दिग्विजय सिंह एक बार फिर जबलपुर के कांग्रेसी पार्षदों को नसीहत देते नजर आये मौका था कांग्रेसी पार्षदों के साथ फोटो सेशन का जबलपुर का हर कांग्रेसी पार्षद अपने आप को दिग्गी राजा के बगल में रहना चाहता था और दिग्गी राजा उन्हें इधर से उधर खड़े होने को कहते रहे दिग्गीराजा ने पहले तो साफ़ कहा की मेरे साथ सिर्फ पार्षद ही रहेंगे बाकी सब हट जाओ और फिर सभी पार्षदों के साथ फोटो सेशन हुआ।

जयश्री बेनर्जी से मुलाकात के बाद लगाये जा रहे कई तरह के कयास

इस दौरान जबलपुर की पूर्व सांसद और भाजपा की कद्दावर नेता जयश्री बेनर्जी अचानक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मिलने सर्किट हाउस पहुंच गई जिन्हें देख कर दिग्गी राजा ने भीड़ को अलग कर जय श्री बेनर्जी को लेकर अपने कमरे में चले गए और बंद कमरे में कांग्रेस और भाजपा के दो दिग्गज नेताओ की काफी लंबी बाते हुई दिग्गी राजा से हुई अचानक मुलाकात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में तमाम तरह कयास लगाए जाने लगे हैं।

बनर्जी ने कहा की मुलाकात सिर्फ औपचारिक थी

हालांकि जयश्री बनर्जी ने इस मुलाकात को लेकर साफ कर दिया कि ये मुलाकात महज एक औपचारिक मुलाकात है बनर्जी ने बताया कि मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उनसे स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की पूर्व सांसद की माने तो दिग्विजय सिंह बहुत पहले से उनके करीबी राजनीतिज्ञ सलाहकार रहे हैं यही वजह है कि जब उन्हें पता चला कि वे फिलहाल जबलपुर में हैं तो बनर्जी उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंच गईं बनर्जी ने दिग्विजय सिंह तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने कहा था कि जब जब कभी भी उनसे उन्हें कुछ काम हो तो वह बेझिझक होकर दिग्विजय सिंह से मुलाकात करें यही वजह है कि आज वह उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंच गईं मुलाकात के दौरान दिग्विजय सिंह ने पूर्व सांसद से पार्टी में एक्टिव होकर काम करने को लेकर कुछ सवाल किए जिस पर बनर्जी ने कहा कि फिलहाल वह पार्टी के कामों में ज्यादा एक्टिव नहीं है लेकिन कार्यक्रमों में शामिल होती रहती हैं।