Loading...
अभी-अभी:

डिण्डोरी : देश के अमर सहीदों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

image

Oct 21, 2018

शिवराम बर्मन - डिंडोरी के पुलिस अमर शहीद स्थल में जिले के पुलिस बल ने सहीदो को किया श्रद्धा सुमन अर्पित, पूरे देश में अर्धसैनिक बलों के जवान विभिन्न अवसरों पर देश की सेवा करते हुए कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हो जाते हैं ऐसे वीर सपूतों को याद करते हुए उनके सम्मान में शहीद दिवस का आयोजन पूरे देश में 21 अक्टूबर को किया जाता है अर्धसैनिक बलों में सीआईएसफ बी ए एस एफ, सीआरपीएफ, राज्य पुलिस बल, आईटीडीपी ,एसएसबी ,सहित देश की सुरक्षा व्यवस्था में लगी सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को इस शहीदी समारोह के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।

अधिकारियों ने की श्रद्धांजलि अर्पित

इसी क्रम में जिला मुख्यालय डिंडोरी मैं भी पुलिस लाइन में शहीद दिवस का आयोजन गौरव पूर्ण माहौल में संपन्न किया गया शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को याद करते हुए पुष्प मालाओं के साथ उपस्थित जिला पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने वर्ष भर के दौरान शहीद जवानों को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह लोग रहें कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित

शहीद दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलेक्टर मोहित बुंदस जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भगत सिंह गौठरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर जिला होमगार्ड अधिकारी ललित उद्दे तथा जिला पुलिस बल के समस्त अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

जिले से दो जवान शहीद

पुलिस अधीक्षक के कार्तिकेयन ने बताया कि हमारे जिले से भी दो जवान अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हो गए थे जिनमें से एक बिहारी मरकाम एवं धीरज मरावी दोनों ही जवान डिंडोरी जिले के निवासी थे शहीद दिवस के अवसर पर इन जवानों को याद किया गया और उन्हें भी सा सम्मान श्रद्धांजलि अर्पित की गई।