Loading...
अभी-अभी:

कर्ज के बोझ से परेशान होकर दो किसानों ने कि आत्महत्या

image

May 27, 2018

कर्ज के बोझ से परेशान होकर मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली है आत्महत्या करने वाले दोनो किसान बैतूल जिले के हैं बताया जाता है कि पाटाखेड़ा गांव में जिस किसान ने आत्महत्या की है वो पिछले दो-तीन दिनों से बैंक का कर्ज न चुका पाने के कारण ज्यादा परेशान था किसान की आत्महत्या करने का पता परिजनों को तब लगा जब किसान का शव खेत में मिला।

किसान के आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने बताया है कि किसान के ऊपर करीब दो लाख रूपये का कर्जा था इसी कर्ज से परेशान होकर किसान ने अपने ही खेत में फांसी लगा ली किसान के परिजनों ने बताया है कि मृतक पर 2 लाख रुपए से ज्यादा का केसीसी का कर्ज था पिछले दो दिनों से बैंककर्मी कर्ज का तकाजा करने के लिए घर आ रहे थे बैंक कर्मियों के दबाव से वह जबरदस्त तनाव में था।

गौरतलब है कि इस मामले से पहले शुक्रवार को भी बैतूल के झाड़ेगाव में कर्ज से परेशान एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी इस घटना से नारज गांव के लोगों ने किसानों का शव हाइवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया।