Loading...
अभी-अभी:

जिला प्रभारी मंत्री दो दिवसीय दौरे पर, किसानों की समस्याओं से हुए रूबरू

image

May 19, 2018

भाजपा की विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान डबरा में जिले के प्रभारी मंत्रीे गौरीशंकर बिसेन के दो दिवसीय दौरे के दौरान डबरा भितरवार चीनोर पिछोर व गिजोर्रा क्षेत्रो में कार्यक्रम में शिरकत की और रोड, जल-नल व जनसमस्या निवारण शिविर जैसी योजनाओं के शिलान्यास, भूमिपूजन व शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किये गए और ग्रामीणों क्षेत्रों में करोडो रुपये की सौगात दी तो वही लोगो की समस्याओं से रूबरू होने के साथ ही खरीदी केंद्रों पर आ रही किसानों की समस्याओं को सुना और तत्काल अधिकारियों को समस्या निपटाने की बात कही।

भाजपा में साफ तौर पर नजर आई गुटबाजी 
भाजपा की विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान जौरासी ग्राम पंचायत में पहुँचे जिले के प्रभारी मंत्री को कार्यक्रम के समय विजली गुल मिली और उन्होंने अपना शिलान्यास कार्यक्रम मोबाइल की टॉर्च जलाकर सम्पन किया तो वही कार्यकर्ताओं के अधिकारियों से बात करने के बाद भी विजली नही आई लेकिन जब मंत्री जी से पूछा गया कि आपके ही कर्यक्रम के दौरान विजली नही थी तो उनका कहना था कि गई थी तो बाद में आ भी गई थी और चलते बने लेकिन सवाल ये की भजपा 24 घण्टे विजली देने की बात करती है और जब उनके मंत्री खुद के कार्यक्रम के दौरान विजली गुल हो जाती है ये सोचने वाली बात है तो वहीं शिलान्यास पट्टिका पर जब भाजपा कार्यकर्ताओं को जिला ग्रामीण अध्यक्ष का नाम नही दिखा तो कार्यकर्ताओ में कई तरह की बातें नजर आने लगी और भाजपा में साफ तौर पर गुटबाजी नजर आई जो सायद आगे आने वाले चुनाव में समस्या का कारण बन सकती है।

भाजपा गांव गरीब व किसान की बात करती है
तो वही जहाँ भाजपा गांव गरीब व किसान की बात करती है वही गरीब आदिवासी महिलाओं ने प्रभारी मंत्री गौरीशंकर विशेन को अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि साहब हमारे घरो की लाईट नही जलती विजली वाले आते है और 500 रु.महीना मांगते है कहते है पैसे दो लाइट लो हम गरीबो के लिए भी कुछ कीजिए लेकिन मंत्री जी टालमटोल कर वहां से निकल दिए।