Loading...
अभी-अभी:

भाजपा के राज में किसानों को मार रहे गोली : कमलनाथ

image

May 19, 2018

सतपुड़ा की वादियों में स्थित छिन्दवाड़ा जिले के तामिया ब्लाक की सीमावर्ती पंचायत  अनहोनी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिले सांसद कमलनाथ अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार तामिया के धार्मिक स्थल आदिवासी बहुल ग्राम अनहोनी में पहुंचे अनहोनी पहुंचकर प्रसिद्ध ज्वाला देवी मंदिर में पूजा अर्चना की पूजा अर्चना उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ता ने नाथ का भव्य स्वागत किया। 

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अनहोनी का विकास देखकर मुझे खुशी होती है एक दौर था जब पातालकोट में कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति नहीं होता था। परंतु आज इस गांव में भी इंटरनेट को समझने वाले नौजवान हो गए हैं। वहीं श्रीनाथ ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मनरेगा जैसी योजनाओं को बंद कर ग्रामीण मजदूर परिवारों पर अत्याचार किया है।

इस योजना  के बंद होने से गांवो में पलायन बढ़ गया है। वहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बिजली फ्री मिलती थी लेकिन आज किसानों को बिल भरने में पसीना छूट रहा है।

मेरा छिंदवाड़ा जिले से 36 साल पुराना संबंध है और मुझ पर 2 हजार गांव की जिम्मेदारी है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज अपनी फोटो लगाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं वह कभी यहां आए तो उनसे पूछना कि उन्होंने कितने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया और छिंदवाड़ा जिले के लिए उन्होंने क्या किया वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश की भावन्तर योजना को फ्लॉप बताया और कहा कि अगर भावंतर योजना से किसानों को लाभ होता तो किसान आत्महत्या नहीं करते।

लेकिन मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। छिन्दवाड़ा जिले में गांव-गाँव सड़क बनी इतनी सड़क तो मध्यप्रदेश में अन्य जिलों पर नही बनी उन्होंने यह भी कहा कि जिले की अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र से मजबूत होगी पर भाजपा सरकार समर्थन मूल्य बढ़ाने की छोड़ो समर्थन मूल्य ही नही दे पा रही है।

यह गरीबो के साथ अन्याय अपमान है आज झिरपा के किसानों ने खरीदी केंद्र खोलने की मांग कमलनाथ के समक्ष रखी वहीं किसानों ने बताया कि 120 किलोमीटर दूर अनाज गेंहू, चना खरीदी केंद्र है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर झिरपा में ही केंद्र खोल दिया जाता है तो किराया ओर समय की बचत होगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वनाथ ओकटे, दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक तेजीलाल सरयाम, तामिया  पर्यवेक्षक जमील खान,  जनपद अध्यक्ष उजरसिंग भारती, ब्लाक अध्यक्ष मनमोहन साहू,  उमराव शाह, अशोक राय, राजेन्द्र ठाकुर, सतीश मिश्रा, गौरी कुँवर ठाकुर, एस पी शर्मा, सरपंच अनिल भारती, सहित बड़ी  संख्या ग्रामीण उपस्थित हुए।