Loading...
अभी-अभी:

जिला पंचायत सीईओ की प्रताड़ना से तंग आकर के.एल. लड़िया ने दिया इस्तीफा

image

Feb 23, 2019

दीपेश शाह- जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी के.एल. लड़िया ने विदिशा जिला पंचायत सीईओ की प्रताडना से तंग आकर इस्तीफा दे दिया है और पीड़ित अधिकारी डॉक्टर पंकज जैन के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए थाने में रिपोर्ट भी कराएंगे। वहीं डॉक्टर पंकज जैन से उनका पक्ष जाना तो उनका कहना है कि काम पूरा नहीं होने की वजह से यह बात सामने आ रही है। इस संदर्भ में कलेक्टर ने प्रकरण में अनभिज्ञता जाहिर की है।

कलेक्टर ने इस प्रकरण में अपनी अनभिज्ञता की जाहिर

जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर पंकज जैन पर प्रताड़ना का या दुर्व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी अनेकों कर्मचारी उनके विरुद्ध ज्ञापन और कलेक्टर को शिकायत कर चुके हैं। सबका कहना है कि डॉ जैन चेंबर में बुलाकर दुर्व्यवहार करते हैं और कल एक ऐसा ही मामला जिला अंत्यावसाई सहकारी समिति के कार्यपालन अधिकारी के.एल. लड़िया का सामने आ गया है, जिन्होंने इन्हीं अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर इस्तीफा दे दिया है। पीड़ित अधिकारी लड़िया ने अपने विभाग के संबंधित अधिकारी को इस्तीफे की एक प्रति भेज दी है और एक प्रति कलेक्टर को भी भेजी है, लेकिन कलेक्टर ने इस प्रकरण में अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है। वहीं डॉक्टर पंकज जैन भी कहते हैं कि ऐसा मैंने नहीं किया है। जबकि के.एल. लडिया का कहना है कि अधिकारी महोदय से प्रताड़ित होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटलाइज होना पड़ा। उनका कहना है कि सीईओ ने उन्हें जातिसूचक संबंधों से भी प्रताड़ित किया है, इसलिए वह थाने में उनके विरुद्ध रिपोर्ट करने जा रहे हैं। वहीं जिला पंचायत के सीईओ कहते हैं की लड़िया को स्वरोजगार योजना का टारगेट दिया था वह उन्होंने पूरा नहीं किया है, वजह यही है।