Loading...
अभी-अभी:

घोषणा में नहीं, काम में विश्वास करता हूं -कमलनाथ

image

Feb 23, 2019

अमित निगम- मुख्यमंत्री कमलनाथ के आतिथ्य में कल पूरे प्रदेश में किसानों के खातों में कर्जमाफी की राशि डालने के अभियान की शुरुआत हुई। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं घोषणा में नहीं, काम में विश्वास करता हूं। 25 को शपथ ली और लगभग 57 दिन हुए हैं। रतलाम ने हम पर जो विश्वास किया तो हमने भी सोचा कि हम 5 साल, 4 साल, 3 साल इंतज़ार नहीं करेंगे, बल्कि विकास दिन और रात, हफ़्तों में करेंगे। तय किया है कि प्रदेश के लगभग 50 लाख किसानों का कर्जा माफ हो रहा है। उन्होंने कहा कि 15 साल भाजपा ने किसानों को, युवाओं को बरगलाया और केवल परेशान किया। 25 दिसंबर तक जो प्रदेश हमें सौंपा वो किसानों की आत्महत्या, महिलाओं पर अत्याचार और बेरोजगारी में नंबर वन था। ये कहते थे कि किसानों का कर्जा माफ हो ही नहीं सकता, लेकिन कांग्रेस ने यह बात करके दिखाई।

प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती किसानों को आगे लाने व युवा को रोजगार देने की

आगे बोलते हुये उन्होंने कहा कि रतलाम के या हर जिले में जो दुकानें है, वहां किसान ही खरीदी करने जाता है, इंदौर वाला खरीदने नहीं आता। जब किसान मजबूत होगा तो हर वर्ग मजबूत होगा। प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती किसानों को आगे लाने की है। सीएम ने कहा दूसरी चुनौती है युवा को रोजगार देना। युवा व्यवसाय के मौके चाहता है, काम चाहता है जो केवल नारों से नहीं मिलेगा। सीएम ने पूछा कि क्या कोई सभा में है, स्किल इंडिया वाला, मेक इन इंडिया वाला, स्टैंडअप इंडिया वाला। हम हज़ार करोड़ों का कर्जा माफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम शहरी और ग्रामीण दोनों के बेरोजगार युवा को सहायता देंगे ताकि वो भी बाजार जाकर पेंट और कमीज़ खरीद सके।

उघोग स्थापित करने के लिए विश्वास का माहौल

सीएम ने कहा कि हमने 60 दिन में भी बहुत काम किया है। अभी पौने पांच साल बाकी हैं। प्रदेश के विकस का नया नक्शा बनेगा जिसमें महिला, किसान भी होंगे। जितने उद्योग खुले नहीं, उससे ज्यादा बन्द हो गए। कोशिश करेंगे कि उघोग स्थापित करने के लिए विश्वास का माहौल बनाये। उन्होंने कहा कि आपने विधानसभा में कांग्रेस का झंडा थामे रखा था। मैं आपको हिसाब देने आया हूँ। मैं आपको 4, 5 महीनों में हिसाब दूंगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा में कांग्रेस को यही समर्थन मिलेगा।