Loading...
अभी-अभी:

दिव्यांगों ने अपनी मांगो को लेकर जिला पंचायत भवन में की तालाबंदी

image

Feb 21, 2019

अरविंद दुबे - जबलपुर में बुधवार को दिव्यांगों  ने अपनी मांगो को लेकर जिला पंचायत भवन मे तालाबंदी की जिससे कुछ समय के लिए जिला पंचायत कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया दोपहर को दिव्यांग अपनी मांगो का एक ज्ञापन देने के लिए जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे थे लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी बात नही सुनी अपनी उपेक्षा से नाराज होकर दिव्यांगो ने ने जिला पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट को बंद किया और उसमे ताला जड़ दिया।

समझाइस के बाद खोला ताला

गेट पर ताला लगाने की वजह से कार्यालय में आना जाना बंद हो गया जिससे काफी गहमा गहमी मच गयी ईधर दिव्यांगो ने राज्य शासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया गेट पर हो रहे हंगामे की सूचना मिलने पर सामाजिक न्याय विभाग संचालक आशीष दीक्षित पहुंचे और उन्होंने नाराज दिव्यांगो से बात कर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया और समझाईश देने के बाद कार्यालय का मुख्य गेट खोला गया दिव्यांगो ने सामाजिक न्याय विभाग के संचालक को ज्ञापन सौंपते हुए मांगो को जल्द पूरा करने की गुहार लगायी दिव्यांगो ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें दिया जाने वाला दिव्यांग भत्ता तीन सौ रुपये से बढ़ा कर पांच सौ रुपये की जाए।

दिव्यांगो में बढ़ रही निराशा

सरकार उन्हें कौशल ट्रेनिंग प्रदान करें जिससे वे अपने रोजगार की व्यवस्था कर सकें दिव्यांग संघर्ष समिति के संयोजक दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि सरकार दिव्यांगो की लगातार उपेक्षा कर रही है जिससे दिव्यांगो में निराशा बढ़  रही है ऐसे में सरकारी अधिकारी दिव्यांगो के प्रति सहानुभूति पूर्ण रवैया रखे सामाजिक न्याय विभाग के संचालक आशीष दीक्षित ने दिव्यांगो की मांगो को राज्य शासन भेजने का आश्वासन दिया है और अन्य मांगो को स्थानीय स्तर पर पूरा करने का भरोसा दिलाया।