Loading...
अभी-अभी:

शाजापुर में सड़कों की स्थिति खस्ताहाल, पेचवर्क के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

image

Feb 21, 2019

ओमप्रकाश प्रजापति : शाजापुर जिले में सड़कों की स्थिति बहुत खस्ताहाल हो रही है और सड़कों की खराब हालत को सुधारने के लिये विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च भी किया जाता है आप देख सकते हैं कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़कों का पेचवर्क किस प्रकार किया जा रहा है पेचवर्क के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

बता दें कि खोरिया गांव से मोहन बड़ोदिया तक कि इस सड़क का पेचवर्क सिर्फ मिट्टी से किया जा रहा है। गिट्टी और डामर से होने वाला पेचवर्क सिर्फ मिटटी से किया जा रहा है जब कि प्रदेश सरकार के जिले में तीन तीन मंत्री होते हुए भी विभाग द्वारा इस तरह घटिया पेचवर्क किया जा रहा है। सिर्फ गड्ढे भरने में यह स्थिति है तो सड़क बनाने में क्या स्थिति होगी। इसी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है।

जबकि पी डब्लू डी विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के संभाग के प्रभारी मंत्री है जो हुकमसिंह कराड़ा का ग्रह जिला है और जीतू पटवारी जिले के प्रभारी मंत्री है। इसके बाद भी अधिकारियों की मनमानी किस कदर हावी है यह तस्वीरों में साफ देखा जा सकता हैं। सड़क के गड्ढे भर रहे कर्मचारी ने बताया कि साहब ने यह मिट्टी से गड्ढे बंद करने के भोला है जो कर रहे हैं डामर खत्म हो गया है। जिले में डामर की किल्लत है या प्रदेश से ही डामर नही पहुंच रहा जब अधिकारी से इस मामले की जानकारी चाही गई तो कुछ भी कहने से मना किया गया।