Loading...
अभी-अभी:

दैवीय शक्ति पीठ बिजासन माताजी के प्रसिद्द मेले में उमड़ा जन सैलाब

image

Feb 19, 2019

गुरफान मंसूरी- प्रसिद्ध दैवीय शक्ति पीठ बिजासन माताजी मन्दिर राजगढ़ जिले के भैंसवा माताजी पर स्थित है। यहां पर हर वर्ष बसंत पंचमी से मेले का शुभारंभ होता है। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गत आठ दिनों से मेला लगा हुआ, बसन्त पंचमी प्रारम्भ होकर एक माह तक चलने वाले इस मेले में लोगों की अपार भीड़ देखी जा रही है।

मेले में किन्नरों द्वारा गया जाता है माता का भजन, मनोरंजन सहित सजती हैं दुकानें

कहा जाता है कि यह मेला रियासती काल से हर बरस यूं ही लगता आ रहा है। यह मेला बसन्त पंचमी से प्रारम्भ होकर एक माह तक चलता है। बीच में पड़ने वाले माघ पूर्णिमा के दिन माता बिजासन की डोली निकाली जाती है, जिसमें परम्परागत तरीके से मछालों की रोशनी में ढोल की थाप पर किन्नर, माता की डोली में भजनों की प्रस्तुतियां देते हैं। पूर्णिमा में रात भर चलने वाले इस समारोह में डोली मन्दिर से निकल कर, अपने तेरह पड़ावों पर विश्राम करती हुई, पहाड़ी स्थित प्रमुख मन्दिर से, ग्राम के राम मन्दिर के सामने स्थित माताजी मन्दिर में पहुंचती है। जहां पर महाआरती के पश्चात् वापस सुबह पांच बजे डोली मन्दिर पहुंचती है। डोली में करीब एक लाख से ज्यादा भक्त शामिल होते हैं।

इस प्रसिद्ध मेले में पूजन सामग्री सहित खेल खिलोनों की दुकानें और मनोरंजन के लिए सर्कस, झूले आदि लगाए गए हैं। माता के दर्शन को भक्त नाचते गाते पहुंच रहे हैं।