Loading...
अभी-अभी:

मर्यादा ताक पर रख मेला सचिव ने मंच पर महिला डांसर के साथ लगाये ठ़ुमके

image

Feb 19, 2019

विनोद शर्मा- ग्वालियर के व्यापार मेले में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रात के समय अधिकारी और डांसर का अलग ही नजारा दिखाने को मिला। मंच पर महिला डांसर के साथ मेला प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी मेला सचिव ने मर्यादा ताक पर रखकर दिल खोलकर ठ़ुमके लगाए। नाचते-मचलते वर्मा का उत्साह देखकर दर्शक भी दंग थे। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू सेना के लोगों ने संभागीय आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर निलंबित करने की मांग की है।

पुलवामा हमले पर शोक मना रहा देश और अधिकारी नाच में मग्न

जानकारों के अनुसार ग्वालियर व्यापार मेला के फेसिलिटेशन सेंटर में ‘भाभीजी घर पर हैं’ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान टीवी कलाकार शुभांगी अत्रे की प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम का समापन करने मंच पर मेला सचिव पीसी वर्मा पहुंचे। तब तक मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएम शर्मा कार्यक्रम से वापस जा चुके थे। वहीं मंच पर पहुंचकर सचिव ने कार्यक्रम की आखिरी प्रस्तुति के बारे में घोषणा की। इतने में एक मंच पर डांसर डांस करने लगी। नाच देख मेला सचिव पीसी वर्मा खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी डांसर के साथ नाचना शुरू कर दिया। वर्मा काफी देर तक डांसर के साथ दिल खोलकर ठुमके लगाते रहे। मेला सचिव जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को यूं बेझिझक मंच पर डांसर के साथ नाचता देख कर दर्शकों को काफी अचंभा लगा। वहीं नाच रहे सचिव का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उस वीडियो को वायरल कर दिया। वायरल होने के बाद यहां वीडियो शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिससे संज्ञान में लेते हुए हिंदू सेना के लोगों ने संभागीय आयुक्त बीके शर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर मेला प्राधिकरण के सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर, उन्हें निलंबित करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि शहर इस समय पुलवामा हमले को लेकर ग़मगीन है और यहां अधिकारी डांसरों के साथ नाचने में मग्न हैं। दूसरी तरफ मेला सचिव पी सी वर्मा का कहना है कि इवेंट की समाप्ति थी उसी बीच में एक डांसर डांस करने लगी और लोगों की मांग थी। नोटिस का जवाब दे दिया गया है।