Loading...
अभी-अभी:

डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करने से किया मना तो परिजनों ने किया हंगामा

image

Jul 3, 2018

हरदा जिला अस्पताल में आज एक बस एजेंट के शव को लेकर उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। पीएम देरी से होने की मुख्य वजह ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर को पीएम करने में डर लगने की बात सामने आई हैं।

हरदा के नया बस स्टैंड के पास आज सुबह एक बस एजेंट ने अज्ञात कारणों के चलते कुएं में कूद कर ख़ुदकुशी कर ली थी। पुलिस और परिजनों के द्वारा शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। लेकिन वहां कोई भी डॉक्टर पीएम करने के लिए मौजूद नहीं था। इस बात से नाराज परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। जब परिजनों ने अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर डॉ. अंकिता सिंह से पीएम करने को कहा तो उनके द्वारा पीएम करने में असमर्थता जताते हुए डॉ. मनीष शर्मा से बात करने को कहा।

उधर जब इस पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. श्रीकांत सेंगर से बात की गई तो उनके द्वारा महिला डॉक्टर के साथ एक अन्य डॉक्टर को भी साथ भेजने की बात कही और पीएम में देरी होने से इंकार किया। जब उनसे पीएम में देरी होने की मुख्य वजह पूछी गई तो उनके द्वारा महिला चिकित्सक डॉ अंकिता सिंह को पीएम करने में डर लगने की बात कही। जिस कारण पीएम में देरी हुई। उधर हंगामा खड़ा होता देख आनन फानन में सिविल सर्जन ने प्रसूति महिला की सोनोग्राफी कर रहे डॉ गोविन्द कुशवाह को अपनी ड्यूटी से पीएम करने भेजा।जिसकी वजह से सोनोग्राफी कराने आई प्रसूताओं सहित अन्य महिलाओं को भी लगभग 2 घण्टे तक इंतजार करना पड़ा।