Loading...
अभी-अभी:

शिक्षा विभाग के दो भवन जर्जर, एमएस होटल हादसा फिर से दोहराये जाने की कगार पर

image

Jul 3, 2018

यह भवन चिमनबाग स्थित संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग और महू नाका स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के भवन है जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और PWD  इन दोनों को खतरनाक घोषित कर चुका है दीवारें ऐसी हो चुकी है जिनसे सीमेंट में लगातार झड़ता रहता है यही कारण है कि यहाँ काम करने वाले  कर्मचारियों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है दोनों ही कार्यालयों में 100 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं इसके अलावा रोजाना यहां 400 से अधिक लोगों की आवाजाही रहती है स्वयं संभागीय संयुक्त संचालक जे के शर्मा ने यह बात स्वीकार की है कि कुछ समय पूर्व इमारत में करंट आने से कर्मचारी घायल हो चुका है।

जे डी कार्यालय में सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक 42 कर्मचारी  रहते हैं जो यह मानते हैं कि भवन खतरनाक है लेकिन मन समझाने के लिए यह तर्क देते हैं कि हमारा हौसला ही है जो हम जहां काम कर रहे हैं अब तक आप ने शासकीय स्कूलों के बच्चों को जर्जर भवन में पढ़ते हुए देखा होगा लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी भी सालों से इस जर्जर भवन में काम कर रहे हैं।

हालांकि इसके  लिए ज्वाइन डायरेक्टर शर्मा द्वारा प्रयास किए गए थे लेकिन सफलता नहीं मिल पाई साथ ही कार्यालय स्थांतरित होने के आदेश के बावजूद भी कार्यालय स्थानांतरित नहीं हो पाए है शिक्षा विभाग की ये लापरवाही उक्त कार्यालय में आने वाले आम लोगों और कर्मचारियों के लिए महंगी साबित हो सकती है क्योंकि बारिश के दौरान खतरनाक भवन ढहने की घटनाएं सामने आ चुकी है।