Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः दोहरे हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, पति ही निकला हत्यारा

image

Nov 12, 2019

अनिल बैरागी - उज्जैन में तीन दिन पहले हुई महिला और पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने अहम खुलासा किया है। खुलासे से पता चला कि पति ने ही महिला और पुत्र की हत्या की है। पूछताछ में आरोपी पति ने बताया की चरित्र शंका और मकान विवाद के कारण पत्नी व पुत्र की हत्या की थी। यह हत्याकाण्ड आगर रोड स्थित संजय नगर की गली नंबर 2 में तीन दिन पहले हुई थी। उज्जैन के आगर रोड स्थित संजय नगर में तीन दिन पहले शुक्रवार की दोपहर तब सनसनी फैल गई थी, जब यहां स्थित एक घर में मां-बेटे की रक्त रंजित लाश मिली थी। पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने पर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने सरिता यादव उम्र करीब 40 साल और उसके बेटे अभय यादव उम्र करीब 19 साल की लाशें बरामद की थी। जांच में पता चला था कि मृत महिला के पति अनिल यादव ने ही अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की है।

चरित्र शक के आधार पर की गई थी हत्या

जांच में ये भी पता चला था कि महिला ने अनिल यादव से दूसरी शादी कर ली थी और उसी के साथ संजयनगर में अपने बेटे अभय के साथ रहती थी, जबकि बेटा अभय कालेज में पढ़ाई करता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल यादव को शक था कि उसकी पत्नी सरिता पिछले कुछ दिनों से किसी और से संपर्क में थी और आये दिन झगड़ा करती थी। साथ ही मकान हड़पना चाहती थी। इसी के चलते उसने उसकी हत्या की प्लानिंग की और वारदात वाली रात एक चाकू लेकर घर गया और पत्नी सरिता यादव पर एक के बाद कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। आवाज सुनकर बेटा अभय बीच में आ गया तो गुस्से में आकर उस पर कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया और रात को ही घर से बाइक उठाकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई थी, जिसने आरोपी को तराना रोड स्थित एक ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ दो पूर्व के भी अपराध दर्ज हैं।