Loading...
अभी-अभी:

जिले में बढ़ रहा है नशे का कारोबार, 28000 की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

image

Aug 22, 2019

राघवेंद्र सिंह : पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्बारेज के निर्देशन में मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को स्मैक, गांजा, जैसी नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए भिंड पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्बारेज ने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए है। नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालो लगाम लगा के लिए मिहोना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को स्मैक की तस्करी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

14 ग्राम स्मैक की कीमत 28000 हजार रूपये 
आरोपी युवक स्मैक की तस्करी करने के लिए बंथरी की पुलिया पर अपने किसी साथी को स्मैक की तस्करी करने आया हुआ था तभी मिहोना थाना पुलिस ने आरोपी युवक नीलेश गिरी गोस्वामी समैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। 14 ग्राम स्मैक की कीमत 28000 हजार रूपये आंकी गई है। मिहोना थाना पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपी को पकडने का प्रयास में जुट गई है। 

आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
मिहोना थाना प्रभारी ने आज मुखबिर की सूचना पर बंथरी की पुलिया से आरोपी नीलेश गिरी गोस्वामी उर्फ मुन्ना पुजारी पुत्र बाबूराम गोस्वामी उम्र 44 साल निवासी अंगदपुरा थाना सेवड़ा को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 14 ग्राम स्मैक कीमत 28000 रूपये बरामद की,आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मिहोना ,अमर सिंह सिकरवार उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कुशवाह एसआई देवेंद्र जादौन प्रधान आरक्षक सुरेश चौहान एवं आरक्षक सुदीप आरक्षक मुकेश आरक्षक जितेंद्र गुर्जर आरक्षक कुलदीप आरक्षक प्रदीप तोमर एवं चालक धर्मेंद्र तोमर, की अहम भूमिका रही।