Loading...
अभी-अभी:

झोलाछाप डॉक्टर चला रहे थे मौत की दुकान, कार्रवाई कर लाखों की दवाइयां जप्त

image

Nov 4, 2018

जीतेन्द्र साहू - नैनपुर नगर सहित आसपास के ग्रामों में झोलाछाप डॉक्टर ने मौत की दुकान खोल रखी है मौसमी बीमारी को बड़ी बीमारी बताकर इलाज के नाम पर अच्छा खासा पैसा ग्रामीणों से ऐंठ रहे हैं सर्दी जुखाम और मलेरिया की बीमारी से ग्रसित हो रहे क्षेत्र में बढ़ते रोग को उपचार देने के नाम पर मोटी रकम वसूली कर रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर इतने सक्रिय हो गए कि अपने घरों और आसपास किराए की दुकान लेकर मरीजों का उपचार करने बैठ गए हैं।

शासकीय जिला चिकित्सालय हो या फिर सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभी जगह स्टाफ की कमी होने के कारण ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों की गिरफ्त में आ रहे हैं अनेकों बार झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही होने के बावजूद भी वे अपनी दुकान चला रहे हैं इसी कार्यवाही के चलते आज नैनपुर राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग ने चिरईडोंगरी में रोशन लाल राहंगडाले के क्लीनिक पर छापा मार  कार्यवाही की गई।

जिसमें भारी मात्रा में दवाइयां जप्त की इस कार्यवाही से क्षेत्र के सभी  झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच  गया कार्यवाही में पता चला कि इनके पास न ही मेडिकल दुकान का लाइसेंस है न ही डिग्री है और ये डॉक्टर 8, 10 सालों से अपनी दुकान चला रहे थे।