Loading...
अभी-अभी:

असामाजिक तत्वों के कारण सरकारी स्कूल के बच्चों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

image

Sep 18, 2018

राजू पटेल : सरकारी स्कूलों में बच्चो की संख्या बढ़ाने के लिए शासन स्तर पर सर्व सुविधा युक्त कई योजनाएं संचालित की जा रही है ताकि बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके,लेकिन असामाजिक तत्वों को यह भी रास नही आता जो अपने मतलब के लिए किसका ओर किस हद तक नुकसान कर रहे है यह भी नही सोच पाते,जिसका खामियाजा सरकारी स्कूल के बच्चे भुगत रहे है।

जी हां हम बात कर रहे है कसरावद विकासखंड के निमरानी गांव की कन्या हाई स्कूल की, जहां के परिसर में माध्यमिक स्कूल भी संचालित होती है जहां दोनों स्कूलों में करीब तीन सौ छात्र छात्राएं अध्ययनरत है यहॉ के बच्चे पढ़ाई में भी माहिर है जिनका रिजल्ट भी बहुत अच्छा आता है,लेकिन सुविधाओ के नाम पर यहाँ एक बड़ी समस्या है, और वह है सुविधाघर ओर शौचालय की। कहने को तो परिसर में पांच सुविधाघर ओर चार शौचालय है लेकिन छात्रों के लिए उपयोगी हालत में एक मात्र शौचालय है वही छात्राएं दो स्कूलों की दीवारों के बीच एक फाटक लगा ओपननुमा सुविधाघर का उपयोग कर रही है,दो सौ से ज्यादा पढ़ने वाली छात्राओ को लंच छुट्टी के समय सुविधाघर जाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है तो वही कई छात्राओ को मजबूरी में अपने घर जाना पड़ता है।

पिछले तीन वर्षों से लगातार यहॉ के परिसर में असामाजिक तत्व सक्रिय है जो रात के अंधेरे में स्कूल की बॉण्डरीवाल,स्कूल भवन सहित शौचालय में तोडफ़ोड़ करते आ रहे है,प्राचार्य के द्वारा पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारियों को कई मर्तबा लिखित शिकायत की लेकिन अब तक स्कूल की शासकीय संपत्ति को  नुकसान करने पकड़ से बाहर है,लाखो रुपये खर्च कर यहाँ बॉण्डरीवाल बनाई गई थी जिसे असामाजिक तत्वों ने तीन जगह से तोड़ दी वही शौचालय में भी तोड़फोड़ की,परिसर में जहां तहां शराब की खाली बोतल व स्कूल भवन के पास गंदगी फैला कर चले जाते है जिसका खामियाजा बच्चों को उठाना पड़ रहा है लेकिन करवाई के नाम पर कुछ नही हो रहा है।