Loading...
अभी-अभी:

जननी एक्सप्रेस न मिलने से रातभर सड़क किनारे पड़ी रही प्रसूता

image

Aug 21, 2018

गिर्राज बौहरे : भिण्ड जिले के रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। मिहोना सामुदायिक केंद्र से रैफर होकर रौन अस्पताल में आई प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को रात्रि में अस्पताल में भर्ती नही किया और ना ही महिला को जननी एक्सप्रेस मिली। अस्पताल के बाहर महिला ने सुबह 6 बजे बच्ची को जन्म दिया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगने के बाद अस्पताल स्टाफ ने आनन फानन में अस्पताल के अंदर भर्ती किया। प्रसव के दौरान महिला के आसपास कुत्ते भी घूम रहे थे। 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री विकास के लाख दावे करते रहें लेकिन आये दिन उपजे विकास के दावों की पोल खुल ही जाती है। इस बार एक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा भर्ती ना किये जाने के बाद महिला को उसके बाहर है बच्ची को जन्म देना पड़ा। दरअसल लहार के ग्राम इमलाहा निवासी श्रीमती अर्चना पत्नी केशव सिंह राजावत को देर रात्रि प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन प्रसूता को मिहोना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्रसूति की व्यवस्था न होने के कारण उसे रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। 

पीड़िता के पति केशव सिंह ने बताया कि हम जैसे तैसे रात को तीन बजे रौन अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में पदस्थ नर्स ने महिला को देखकर कोई व्यवस्था ना होने की बात कहते हुए भिंड जिला अस्पताल ले जाने के लिये बोल दिया। जब पीड़िता के पति ने प्रसूता के लिए बेड देने की बात कही तो उसके लिए भी माना कर दिया। साथ ही कोई जननी एक्सप्रेस भी पीड़िता को नहीं मिली। स्टाफ द्वारा उन्हें बाहर अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जिसके बाद प्रसूता और परिजन रातभर सड़क के किनारे वाहन के इंतजार में बैठे रहे। तभी सुबह लगभग 6 बजे प्रसूता ने बच्ची को सड़क के किनारे जन्म दिया । यह घटना देखकर जब राहगीर इकठ्ठे होने लगे तो अस्पताल से नर्स आई और बच्ची और प्रसूता को अस्पताल के अंदर लेकर गई।