Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन हुआ ठप्प, बड़ी लोगों की परेशानी

image

Jun 19, 2019

मधुर राय- बरेली पिपरिया रोड पर ग्राम बाग पिपरिया के पास एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। अचानक सुबह यह पुलिया धसक गयी। बरेली पुलिस ने दोनों तरफ लगाए अस्थ्यायी बैरियल, भारी वाहन व सभी छोटे बड़े वाहनों को इस पुलिया से नहीं निकलने दिया जा रहा। गांव के अंदर से आ रहे वाहन तेंदुनि नदी में फंस पड़े हैं। यात्रियों सहित बड़े वाहन चालकों को हो रही खासी परेशानी। MPRDC ने कहा कि अगले तीन दिन में डायवर्ट रोड बना देंगे।

ग्रमीणों का आरोप डम्फरों की वजह से पुलिया हुई क्षतिग्रस्त

बरेली पिपरिया मार्ग पर रोज सैकड़ों वाहन गुज़रते हैं। यहां से छिन्दवाड़ा, नागपुर, पचमढ़ी लोग आते जाते हैं और भारी वाहनों का रोज सैकड़ों की संख्या में निकलना होता है। जिले की तीन रेत खदानों के डम्फर भी यहीं से आते जाते हैं। रोज सैकड़ों की संख्या में चल रहे रेत के डम्फरों की वजह से बाग पिपरिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी, ऐसा ग्रमीणों का आरोप है। हालांकि बात सही भी है। आखिर लगभग 30 साल पुरानी इस रोड की पुलिया कितना वजन सह पाती। आज एक पुलिया का हुआ है, कल और भी पुरानी पुलियों का यही हर्ष होने वाला है। MPRDC समय पर इनका रखरखाव किया जाता तो ऐसी स्थिति ना बन पाती। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह भी एक ओवर लोड डम्फर तेज गति से निकला और अचानक आवाज आई देखा तो पुलिया धसक चुकी थी।