Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रैफिक वार्डनों की शुरूआत  

image

Jun 19, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर महानगर की यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अब ग्वालियर की पुलिस और खासकर ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक वार्डन योजना की शुरुआत कर रही है। इस योजना के तहत ग्वालियर महानगर के ट्रैफिक से बाधित अस्त-व्यस्त चौराहों की कमान संभालने और यातायात को सुधारने के लिए ट्रैफिक वार्डन दिखाई देने लगेंगे जो कि बिगड़ती यातायात व्यवस्था को यातायात पुलिस के साथ मिलकर सुधारेंगे।

ग्वालियर पुलिस ने महानगरों की तर्ज पर इस योजना को कल से शहर में लागू कर दिया है।  बाल भवन परिसर में कल ट्रैफिक वार्डन योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के तहत शहर की यातायात पुलिस ने अब शहर में करीब 100 ट्रैफिक वार्डन नियुक्त करने का फैसला किया है। यह ट्रैफिक वार्डन आम जनता के बीच में से ही होंगे, जिनकी यातायात को सुधारने में रुचि है और वे स्वेच्छा से अपनी सेवाएं देने को तत्पर हैं। इसी ट्रैफिक वार्डन योजना के तहत कल चयनित ट्रैफिक वार्डन का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें यातायात सुधारने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

आम लोगों में से करीब 100 लोगों का हुआ ट्रैफिक वार्डन के रूप में चयन

शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने करीब सौ ट्रैफिक वार्डन का चयन किया है। इनमें से कुछ तो पहले से ही अपनी नागरिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए यातायात को सुधारने के लिए अपने अपने क्षेत्र में अपने स्वेच्छा से सेवाएं दे रहे थे। अब इस योजना के विधिवत रूप से लागू होने के बाद इन ट्रैफिक वार्डन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि ग्वालियर का यातायात जरूर सुधरेगा।

आम जनता को भी ट्रैफिक सेंस जागृत करने की जरूरत

ग्वालियर में ट्रैफिक वार्डन योजना से उन चौराहों और सार्वजनिक स्थानों की स्थिति सुधरने की उम्मीद जागी है, जहां पर हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है और यातायात में बाधक हाथ ठेले और टैंपू कहीं भी बिना स्टॉपेज के रुक जाते हैं। जिन्हें इन ट्रैफिक वार्डन के माध्यम से जागरूक कर यातायात को सुगम बनाने की कोशिश की जाएगी। अब यातायात पुलिस के बेड़े में इन नए 100 ट्रैफिक वार्डन कि मानव शक्ति जुड़ने के बाद सुधार तो आएगा ही। आम जनता को भी ट्रैफिक सेंस जागृत करने की जरूरत है, जो लेफ्ट टर्न हमेशा खुला रखने के नियम के बाद भी बाएं ओर खड़े होकर ही लालबत्ती पर इंतजार करने लगते हैं और इससे वाहनों की कतार लग जाती है।