Loading...
अभी-अभी:

विस चुनाव के चलते आबकारी विभाग की ग्रामीण क्षेत्रों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

image

Sep 8, 2018

शंकर रे : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब चुनाव आयुक्त भी अब सख्त हो गये हैं,  इसी बीच चुनाव आयोग के आदेश के बाद आबकारी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से बन रही शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आबकारी विभाग ने ग्राम कुमुदरा, सालबर्डी, मानी, पाट, रोहना, डाबका के ग्रामों में नदी किनारे बनाई जा रही शराब पर कार्रवाई की है।

वही अवैध रूप से बन रही शराब को भी नष्ट किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा 380 लीटर महुआ शराब एवं 1800 किलो ग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया है आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई से शराब बनाने वाले माफिओं में हलचल मच गयी है। हालांकि आबकारी विभाग की टीम को देख शराब बनाने वाले आरोपी मौक से फरार होने में कामयाब हो गए।

बैतूल आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आई, एस, जामोद ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गये है और चुनाव आयोग के आदर्श के बाद विभाग द्वारा अवैध रूप से बन रही शराब के ठिकानों पर जाकर कार्रवाई की जा रही है इसी बीच बैतूल जिला कलेक्टर शशांक मिश्रा एवं महाराष्ट्र के कलेक्टर के आदेश पर MP और महाराष्ट्र की सीमा पर अवैध रूप से बन रही शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इस बड़ी कार्रवाई में लगभग 100 लोगों का स्टाफ मौजूद था जिसमें MP आबकारी विभाग, MP फॉरेस्ट विभाग, MP पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, महाराष्ट्र आबकारी विभाग,आठनेर थाना प्रभारी,मुलताई थाना प्रभारी ,के द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनाकर कार्रवाई की गई है।