Loading...
अभी-अभी:

फेक्ट्री के गंदे पानी से आसपास की खेती युक्त जमीन हो रही बंजर, गरीब किसान हो रहे परेशान

image

Sep 26, 2018

भूपेन्द्र सेन - बड़वाह समीप ग्राम खोड़ी स्थित शराब फेक्ट्री में अनेक महिला,पुरुष,युवाओ को काम देकर बेरोजगार से रोजगार की ओर अग्रसर किया जा रहा है। वहीं इस फैक्ट्री क्षेत्र के आसपास के गरीब एवं मध्यमवर्गीय किसानो की खेती युक्त जमीन फैक्ट्री से छोड़े जाने वाले दूषित पानी से बंजर होती नजर आ रही है। हालांकि सेकड़ो बार इन पीड़ित किसानों ने अपनी शिकायत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर भी लगा चुके है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शराब फैक्ट्री संचालक पर ठोस कार्यवाही के अभाव में गरीब किसानों के शिकायती आवेदन धरे के धरे रह जाते है।

जबकि इस शराब फेक्ट्री से वर्ष 2017 में भी माँ नर्मदा के शुद्ध व पवित्र जल को शराब फेक्ट्री के संचालक ने अपनी फेक्ट्री से निकलने वाले कैमिकल युक्त गन्दा जहरीला पानी छोड़कर नर्मदा जल को अशुद्ध किया था। यह शराब फैक्टी ग्राम पंचायत खोड़ी में एसोसियटेड अल्कोहल एंड बेवरिज लिमिटेड बड़वाह के नाम से विगत कई सालों से संचालित हो रही है। एक तरफ गाँव गाँव जाकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने माँ नर्मदा जीवन दायिनी को शुद्ध एवं स्वच्छ रखने का सपना पूरा करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर नर्मदा सेवा यात्रा निकाली थी। जिससे प्रत्येक नगर एवं ग्रामवासियो को लगा था ।कि अब माँ नर्मदा को स्वच्छ रखने का सपना पूरा होगा।

लेकिन शराब फेक्ट्री के संचालको की इन करतूतों से ज्ञात होता है कि मुख्यमंत्री चौहान का सपना सपना ही रह जाएगा। शासन ने हर विभाग के लिए महीने में हजारो की पगार देकर अधिकारी नियुक्त किये है। लेकिन शराब फेक्ट्री के संचालको द्वारा माँ नर्मदा में छोड़ा जा रहा गन्दा पानी इन अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। जिससे मुख्यमंत्री के सपने को पूरा नही होने में कुछ हद तक आलाधिकारियों की भी अनदेखी व लापरवाही नजर आ रही है।