Feb 16, 2019
संतोष बोध- सिहोर जिले की इछावर तहसील में बीरपुर डेम के नदी पर बनी पुलिया बहुत ही जर्जर हालत में है। प्रतिदिन इस पुलिया से कई लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हिए गुजरने को मजबूर हैं। इस सकंरी पुलिया पर आमने सामने से वाहनों का गुजरना संभव नहीं है। पीडब्लयूडी की अनदेखी और लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
करीब सात दशक पुरानी पुलिया, अधिकारियों की अनदेखी
विगत कुछ दिन पहले बारिश में 6 लोगों की नहर में डूबने से मौत हो गई थी। ऐसा ही एक मामला डेम की नदी पर जो पुलिया बना है, वो करीब सात दशक पुराना हो चुका है। वो भी सिंगल पुलिया बनी है जिसमें रेलिंग भी नहीं लगा है। अगर आमने सामने से वाहन आ जाते हैं तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिया इतनी सकंरी है कि दो वाहन आपस में क्रास भी नहीं हो सकते। जर्जर पुलिया में अधिकारी की अनदेखी के कारण राहगीरों ने ही लकड़ी का सहारा दे दिया जो कभी भी टूट सकती है जिससे कि कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
भारी वाहनों के साथ साथ स्कूल बसों की भी आवाजाही
हैरान करने वाली बात यह है कि जिस पुलिया को लकड़ी का सहारा दे कर संभाला गया है उस पुलिया से भारी वाहन भी गुजरते हैं और स्कूल बस भी गुजरती है जो कि भोपाल कॉलेजों के लड़के लड़कियों को ले जाती है। लेकिन लोक निर्माण विभाग इस तरफ कोई धयान नहीं दे रहा है शायद कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा। अब देखना ये है कि प्रशासन का ध्यान इस तरफ कब जाता है ।








