Loading...
अभी-अभी:

पुरानी जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, एक पक्ष ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

image

Feb 4, 2019

सुनील वर्मा - दरअसल ग्राम खुरेरी निवासी सुल्तान सिंह ने 20 साल पहले 12 बिस्वा जमीन वीर सिंह से खरीदी थी लेकिन उसे वहां अपने नाम नहीं करा पाया था जिसे लेकर 27 मई 2018 को दोनों पक्षों में एक समझौता हुआ था कि अतर सिंह नाम के व्यक्ति को एक प्लॉट और 7 लाख रुपए नगद दिए जाए लेकिन वीर सिंह की नियत जमीन को लेकर हो गई और उसने ग्राम बड़ागांव निवासी जीतू यादव को जमीन बेच दी। जब रविवार की शाम जीतू यादव आधा दर्जन अपने साथियों के साथ उस जमीन पर जा पहुंचा और उस जमीन पर प्लॉट काटने लगा।

युवक जान बचा कर पहुंचा थाने

जब इस बात की खबर सुल्तान सिंह को लगी तो वहां मौके पर पहुंच गया और जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष जीतू यादव ने अपने साथियों के साथ तबातोड़ गोलियां चला दी वही गोलियों को चलते देखा को चलता देख सुल्तान सिंह अपनी जान बचाते हुए मुरार थाने जा पहुंचा और पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने तत्काल एक टीम को मौके पर रवाना कर दिया और पुलिस की टीम जीतू सहित तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले आई।

पुलिस ने की दो बंदूकें जब्त

वहीं इन लोगों से दो बंदूके भी जप्त की है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। सुल्तान सिंह ने 20 साल पहले 12 बिस्वा जमीन वीर सिंह से खरीदी थी लेकिन उसे वहां अपने नाम नहीं करा पाया था ग्राम बड़ागांव निवासी जीतू यादव को जमीन बेच दी जब रविवार की शाम जीतू यादव आधा दर्जन अपने साथियों के साथ उस जमीन पर जा पहुंचा और उस जमीन पर प्लॉट काटने लगा।

आरोपियों से की जा रही पूछतांछ

जब इस बात की खबर सुल्तान सिंह को लगी तो वहां मौके पर पहुंच गया और जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष जीतू यादव ने अपने साथियों के साथ तबातोड़ गोलियां चला दी तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले आई वही इन लोगों से दो बंदूके भी जप्त की है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।