Loading...
अभी-अभी:

ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भाजयुमों ने तख़तपुर थानेदार को सौंपा ज्ञापन

image

Feb 4, 2019

अभिषेक सेमर - तख़तपुर मुख्य मार्ग में आये दिन लगने वाले जाम और होने वाली दुर्घटनाओं के विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने थानेदार को ज्ञापन सौपते हुए  ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है व्यवस्था नही सुधरने पर  उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है उल्लेखनीय है कि तख़तपुर  आस पास के क्षेत्र के लिए प्रमुख बाज़ार है और यहां आस पास के कई गांव से ग्रामीण आते है लगभग सभी प्रमुख दुकाने और बाज़ार तख़तपुर के मुख्य मार्ग में होने के कारण इसमे  भीड़ रहती  है।

थानेदर से लगाई गुहार

ऊपर से भारी वाहनों के निर्बाध प्रवेश और दुकानों के सामने की अव्यवस्थित पार्किंग रही सही कसर पुरी कर देता है इसे व्यवस्थित करने के लिए हिन्दू एकता मंच और भाजयुमो के कार्यकर्ता नगर पालिका में भी कई बार ज्ञापन दे चुके है अब उन्होंने अपनी गुहार थानेदार से लगाई है थानेदर से गुहार लगाने का कारण होने वाली दुर्घटनाओ और उसके कारण होने वाली आपसी लड़ाई से बाज़ार का माहौल खराब होना और अकारण लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज हो जाना है।

युवकों से की सहयोग करने की अपील

यदि ट्रैफिक व्यवस्था ठीक हो जाती है तो दुर्घटनाये तो कम होंगी ही लोगो मे दुर्घटनाओं के कारण होने वाले विवाद में भी कमी आएगी और कहीं न कहीं इससे पुलिस भी आम जनता के साथ लाभ में रहेगी थानेदार शरद चंद्रा  ने उन्हें नगर पालिका के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है साथ ही  समाज मे अपराध को  रोकने के लिए युवकों से सहयोग करने की अपील की है साथ ही  समझाइश भी दी कि जोश और  उग्रता में आकर लड़ाई झगड़े शामिल नही होंगे यह आप लोगो के भविष्य में नौकरी के लिए बेहतर नही रहेगा। ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से भाजपा युवा नेता प्रमोद ठाकुर, शुभम पांडेय, कान्हा पाठक  राजकुमार साहू सुजल मिरि, अखिल यादव ,अतुल निर्मलकर , आदि प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।