Loading...
अभी-अभी:

आगामी चुनावों के चलते आम आदमी पार्टी उतरी मैदान में, सभाओं को संबोधित करने का जिम्मा स्टार प्रचारकों पर

image

Oct 28, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में आगामी चुनावों को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस अभी तक अपना दमखम दिखा रही थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी भी इस चुनावी मैदान में कूद पड़ी है जिसकी शुरुआत ग्वालियर से की गई है। आम आदमी पार्टी ने पहले ही कई जिलों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रखी है ऐसे में पार्टी अपने दमखम वाले स्टार प्रचारक को घोषित प्रत्याशी के इलाकों में सभाओं को संबोधित करने का जिम्मा सौंपा गया है इसी कड़ी में इसकी शुरुआत भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर पूर्व विधानसभा से की गई है।

ग्वालियर में दिल्ली आम आदमी पार्टी के श्रम मंत्री व मध्य प्रदेश के प्रभारी गोपाल राय ने शहर की दो अलग-अलग विधानसभाओं में सभाएं की सबसे पहले गोपाल राय ने ग्वालियर पूर्व में सभा की तो वहीं उपनगर ग्वालियर विधानसभा में सभा कर उन्होने लोगो के बीच आम आदमी पार्टी का माहौल बनाने की कोशिश की। 

इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं और इसकी शुरुआत वे युवाओं के साथ ग्वालियर की धरती से करना चाहते हैं और पूरे मध्यप्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से घर घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं। सभा के दौरान युवाओं पर भरोसा जताते हुए गोपाल राय ने कहा कि इस बार बदलाव होने वाला है और जैसे-जैसे चुनावी माहौल गरमाएगा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ग्वालियर में सभाओं को संबोधित करेंगे। गोपाल राय तीन दिवसीय दौरे पर आये हुए है और वे अंचल मे कई सभाए करेंगे।