Loading...
अभी-अभी:

नसबंदी के बाद हालत बिगड़ने से महिला की मौत, परिजनों ने सर्जन और बीएमओ पर किया केस

image

Nov 4, 2018

युवराज गौर - 2 नवंबर को घोड़ाडोंगरी में आयोजित नसबंदी शिविर में आई ग्राम कतिया कोयलारी की आदिवासी महिला प्रेमता/संतोष नर्रे की नसबंदी के बाद से अचानक  बिगड़ी हालत के बाद आज सुबह साढ़े पांच बजे पाढ़र अस्पताल ने महिला के मौत की सूचना परिजनों को दी।महिला की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है की डॉक्टर ने बिना बेहोश किए ही महिला का आपरेशन कर टांके लगा दिए इसमे डाक्टर ने लापरवाही की है और परिजनों ने आपरेशन करने वाले डाक्टर पर एफ आई आर की मांग कर रहे है।

जिला अस्पताल पीएम रूम के सामने मृतक महिला के परिजनों और आदिवासी समाज के लोग कार्यवाही कि मांग के साथ आदिवासी समाज संगठन ने 20 लाख रुपये का मुआवजा परिजनो को देने की मांग प्रसासन से कर रहे है परिजनों का कहना है की शिविर में ऑपरेशन कराने गई महिला की आपरेशन के बाद अधिक ब्लीडिंग होने के कारण बीएमओ ने महिला को दोबारा टांके लगाए जिससे महिला कि हालत और बिगड़ गई और महिला को खुन की उल्टी शुरु हो गई।

घबराये घोड़ाडोंगरी बीएमओ ने स्वयं अपने वाहन से महिला को पाढर लेकर पहुंचया था। ज्ञात हो की ग्राम कतिया कोयलारी निवासी प्रेमता नर्रे पति संतोष नर्रे उम्र 30 कि वर्ष 2013 में शादी हुई थी महिला के तीन बच्चे है 2 नवम्बर को महिला का आपरेशन घोड़ाडोंगरी में ड़ा बड़वे ने किया था।