Loading...
अभी-अभी:

पुलिस चैकिंग के दौरान ज्वैलर्स के एजेंट को 2 किलो सोने के गहनों के साथ पकड़ा, पूछताछ शुरू

image

Nov 4, 2018

सुनील वर्मा - दअरसल चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव में काले धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए शहर की नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है वाहनों की फिजिकल पड़ताल के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक वर्मा व एसपी नवनीत भसीन ने एफएसटी का गठन किया गया है इस टीम के टारगेट पर अन्य राज्यों व जिलों के रजिस्टर्ड वाहन है शहर में भी चेकिंग प्वॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है जिस पर कल रात पुलिस की चैकिंग सिरोल थाना क्षेत्र के मोहनपुर हाइवे पर शुक्रवार की रात को सिरोल थाना पुलिस की निगरानी में एफएसटी टीम द्वारा वाहनों की चेंकिंग की जा रही थी।

झांसी की तरफ से आई काले रंग की कार (यूपी80ईबी5679) को फिजीकल चेकिंग के लिए रोका कार को कमलेश मिश्रा निवासी यमुना कॉलोनी रामबाग आगरा उत्तर प्रदेश को ड्राइव कर रहा था कमलेश को गाड़ी से उतारकर जांच पड़ताल की तो गाड़ी में एक काले रंग का बैग रखा हुआ था बैग में पॉलीथिन थी, जिसमें सोने के गहने थे पुलिस तत्काल कार सहित युवक को पूछताछ के लिए थाने ले आई। बैग सहित सोने के आभूषणों का वजन करने पर 3 किलो निकला कमलेश ने पुलिस को बताया कि पॉलीथिन में एक किलो 600 ग्राम सोने के गहने हैं, जिसकी मार्केट में कीमत 60 लाख रुपए है।

पुलिस को कोई सोने के गहनों का बिल नही मिला है। संदेही ने पुलिस ने को बताया कि वह आगरा के ज्वैलर्स का एजेंट हैं। गहने लेकर झांसी बेचने के लिए गया था। एक किलो सोने के गहने बेचकर वापस आगरा लौट रहा था। पुलिस वास्तविकता का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। पुलिस ने 3 किलो सोने के गहने बरामद होने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है। आयकर विभाग के जीएसटी डिपार्टमेंट भी जांच के लिए सक्रिय हो गया है। पुलिस पता लगा रही है कि 1 किलो सोने के गहनों का भुगतान किस तरीके से किया गया है और इतना सोना कहां से लेकर कर आया और कहां बेचने जा रहा था।