Loading...
अभी-अभी:

सूरजपुर जिले मे नामांकन दाखिल के बाद से ही चुनावी चक्रम का दौर जारी

image

Nov 4, 2018

दिलशाद अहमद - सूरजपुर मे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने के बाद स्कुटनी का दौर भी खत्म हो गया है जहां प्रेमनगर विधानसभा मे 15 नामांकन मे पांच रिजेक्ट हुए ,और भटगांव विधानसभा मे 26 नामांकन मे एक तो वही प्रतापपुर विधानसभा मे 20 नामांकन मे एक नामांकन रिजेक्ट किए गए है लेकिन प्रतापपुर विधानसभा मे कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमसाय सिंह है तो वहीं इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे तीन और प्रेमसाय ने नामांकन जमा कर चुनावी मैदान मे खङे है तो दुसरी ओर भाजपा के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा चुनावी मैदान मे है जो कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनौती बनती नजर आ रही है।

सूरजपुर का आरक्षित सीट प्रतापपुर विधानसभा इस बार कई कारणो से सुर्खियो मे है जहां प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा यहां से दुसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे है वहीं पीछली विधानसभा चुनाव मे रामसेवक पैकरा से शिकस्त पाने के बाद दुबारा चुनाव मे कांग्रेस के प्रत्याशी के रुप मे डा प्रेमसाय सिंह फिर से खङे है लेकिन इस बार भाजपा के साथ ही तीन हमनाम उम्मीदवार भी निर्दलीय के रुप मे चुनावी मैदान मे है।

जिसे लेकर कांग्रेस के भटगांव प्रत्याशी पारसनाथ राजवाङे का कहना है कि यह विपक्षीयो कि चाल है मतदाताओ को भ्रमित करने का लेकिन मतदाता कांग्रेस पार्टी के सिंबल को पहचानती है तो वही प्रतापपुर प्रत्याशी प्रेमसाय सिंह ने भाजपा पर जनता को परेशान करने का आरोप लगाकर कहा कि इस बार आम जनता कांग्रेस कि सरकार बनाएगी।