Loading...
अभी-अभी:

सनावदः महिला बाल विकास कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की घांघली, अग्रिम दिन का हस्ताक्षर कर मना रहे छुट्टी

image

Jan 9, 2020

भूपेंद्र सेन - एक तरफ कई विभागों में शासन की राशि को पलीता लगाया जा रहा है। अब वहीं शासकीय कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान अगले दिन के हस्ताक्षर कर अवकाश पर रहकर राशि हड़पने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सनावद नगर में महिला बाल विकास परियोजन विभाग में देखने को मिला, जहां स्थाई कर्मचारी ने अपनी अनुपस्थिति के बावजूद एक दिवस में ही कई हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी।

नायब तहसीलदार ने जांच सही पाने पर बनाया पंचनामा

खरगोन जिले के सनावद नगर स्थित महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थ ब्लॉक कॉर्डिनेटर अकरम मंसूरी विगत कुछ दिनों से बड़वानी जिले के राजपुर से आना जाना कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। बुधवार को मीडियाकर्मियों को सूचना मिली कि अकरम मंसूरी 8 जनवरी बुधवार को ही आगामी तारीख 9 जनवरी गुरुवार की भी उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर राजपुर चले गए। जब इस मामले की जानकारी मंसूरी से चाही तो उन्होंने गलती से हस्ताक्षर होने का हवाला दिया। जबकि इस मामले में प्रभारी अधिकारी मनीषा जोशी ने स्वयं को छुट्टी पर होना बताकर पल्ला झाड़ते हुए जांच करने की बात कही। आपको बता दें कि इस मामले की जानकारी एसडीएम मिलिंद ढोके को दी तो उनके द्वारा तत्काल नायब तहसीलदार सनावद सुखदेव डाबर को जांच हेतु कार्यालय भेजा। जहां तहसीलदार डाबर ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर मामला सही पाया और मौका पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही।