Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः नगर निगम की कार्य़वाही से त्रस्त बुजुर्ग पहुंचा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के पास

image

Nov 5, 2019

विनोद शर्मा - ग्वालियर के बाल भवन में पीएस की मीटिंग में शामिल होने के लिए मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर की गाड़ी के सामने अचानक एक बुजुर्ग आकर लेट गया। बुजुर्ग हरिसोनी का आरोप था कि वह महाराज बाड़ा इलाके में कपड़ों की ढेरी लगाता है। कुछ दिनों पहले नगर निगम के कर्मचारी उसका सामान भरकर ले आए और उसे वापस नहीं दे रहे हैं। उसकी पूरी पूंजी उस सामान में लगी हुई थी।

बुजुर्ग का आरोप कि नगर निगम वाले उनका सामान उठा ले गये, वापस देने से कर रहे इंकार

हरिसोनी का कहना था कि जब भी वह अपना सामान वापस मांगने जाता है तो उससे पैसों की मांग की जाती है। वो पैसे नहीं दे रहा है तो उसको सामान वापस नहीं दिया जा रहा है। जिससे उसका धंधा बंद हो गया है और उसके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हरिसोनी का कहना था कि जो लोग नगर निगम के कर्मचारियों को पैसा दे देते हैं, उन्हें तो धँधा करने दिया जा रहा है और जो नहीं देते उनके सामान को उठा कर ले जाते हैं। इस मामले में मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने भरोसा दिया कि वो अधिकारियों से चर्चा करेंगे और उसका सामान वापस कराएंगे। साथ ही मामले की जांच भी कराएँगे कि वास्तविकता क्या है।