Loading...
अभी-अभी:

निर्वाचन आयोग ने की अपनी चुनावी तैयारियाँ तेज

image

Aug 14, 2018

संजय डोंगरीडिवे - विधान सभा चुनावओं को देखतें हुये निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है कांग्रेस द्वारा फर्जी मतदाताओं कि शिकायत को चुनाव आयोग ने 19 जनवरी से लेकर 31 जुलाई तक  करीब छह महीने में मध्य प्रदेश में तेरह लाख फर्जी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए 19 जनवरी चुनाव आयोग के मुताबिक  तक प्रदेश में  पांच करोड़ सात लाख मतदाता थे जो 31 जुलाई में 4 करोड़ 94 लाख बचे फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए अंतिम दौर की कार्रवाई की जा रही है।

आयोग ने मतदाता सूचियों में सुधार के लिए तय 21 अगस्त की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है चुनाव आयोग ने  नेताओं की गाड़ियों में लगे हूटर निकालने का  निर्देश पुलिस और परिवहन विभाग को दिया आयोग का कहना है कि प्रदेश में 99.9 प्रतिशत हूटर गेर कानूनी लगे है प्रदेश के सागर जिले से कार्यवाही शुरू कर दी है।

साथ ही राज्य शासन से कहा है कि वो जल्द से जल्द  पोलिंग बूथों पर बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करे आयोग ने आयकर विभाग, आबकारी, पुलिस और बैंकों को निर्देश दिया है कि वो अभी से राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के खर्च का ब्यौरा रखना शुरू कर दे।