Loading...
अभी-अभी:

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गुढ़ियारी में भारत माता की भव्य आरती का आयोजन

image

Aug 14, 2018

हेमंत शर्मा  - स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या में राजधानी के गुढ़ियारी स्थित भारत माता चौक में गायकों के भक्तिमय और देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों के साथ भारत माता की भव्य आरती का आयोजन किया जा रहा है भव्य आरती व स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर चौक में स्थित लाल किले पर आकर्षक व तिरंगानुमा लेजर लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रहेंगी आरती में एक साथ हजारो शामिल होंगे।

वहीं कल चौक पर आकर्षक लाइटिंग शो का लोकार्पण किया जाना है जिसके तहत आज इस लाइटिंग शो का ट्रायल किया गया इस दौरान षेत्रीय विधायक और पीडब्लूडी राजेश मूणत मौजूद थे मंत्री राजेश मूणत ने इस मौके पर कहा कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी भरात माता चौक में हजारी श्रधालुओ के साथ भारत माता कि आरती कि जाएगी साथ ही लेजर लाइट शो भरात माता चौके के साथ ही लाल किले में देशभक्ति नुमा रंग बिरंगी किरने बिखेरने का काम करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि अखंड भारत के सपने को पूरा करने का संकल्प हर किसी के मन में जागृत करना है ताकि भाषा और भू भाग के आधार  पर बंट रहे भारत को एकता की ताकत से परिचय कराया जाये और अख्नाद्ता कि शक्ति से रूबरू कराया जाये।