Loading...
अभी-अभी:

अधिकारियों के आवासों की हुई बिजली गुल, बकाया बिल होने पर कटे कनेक्शन

image

Mar 20, 2018

बिजली विभाग ने अब आम उपभोक्ता के साथ—साथ अधिकारी कर्मचारियों के बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटना शुरू कर दिए है। आज 29 अधिकारी-कर्मचारियों के आवासो के बिजली कनेक्शन बिजली कंपनी ने 43 लाख की वसूली के लिए तत्काल प्रभाव से काट दिए। तीन अधिकारियों ने कार्रवाई से सबक लेते हुए मौके पर ही नए बिजली कनेक्शन देने के लिए पैसा जमा किया।

बता दें बिजली कंपनी की दो टीमों ने चंबल काॅलोनी, कलेक्टर बंगले के पीछे के आवास समेत दत्तपुरा स्थित सब्जीमंडी आवासों व कमिश्नर काॅलोनी में पहुंचकर बकायादार अधिकारी, कर्मचारियों के सरकारी आवासों के बिजली कनेक्शन काट दिए। इस कार्रवाई से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री नगरनिगम के आयुक्त समेत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की अनुविभागीय अधिकारी के आवास की बिजली गुल हुई है। बिजली के कनेक्शन काटने के मामले में स्थिति यह बनी हुई है कि जिन अधिकारियों ने पहले कभी अपने नाम से सरकारी बंगले में बिजली कनेक्शन लिए थे उनके तबादले के बाद अब कोई दूसरे अधिकारी रह रहे हैं और फ्री में बिजली जला रहे हैं लेकिन न तो पुराने अधिकारी ने बिजली का बिल जमा किया और न ही वर्तमान अधिकारियों ने इसकी कोई चिंता की।

इस लापरवाही में महिला बाल विकास विभाग की पूर्व अधिकारी उपासना राय का नाम भी शामिल है। उनके नाम के बिजली कनेक्शन पर 2 लाख 26 हजार 116 रुपए का एरियर बकाया है। लोक निर्माण विभाग के पूर्व कार्यपालन यंत्री एसके गुप्ता के चंबल काॅलोनी स्थित आवास के नाम एक लाख 94हजार 209 रुपए की बकायदारी है। जिला पंचायत में पदस्थ रहे अकाउंट ऑफिसर जयपाल सिंह जादौन के कमिश्नर काॅलोनी स्थित आवास पर 4 लाख 35 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है। बिजली के कनेक्शन काटने के दौरान 9 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही एक लाख 97 हजार रुपए जमा कराए हैं। 

बिजली विभाग के अधिकारी अशोक शर्मा का कहना है कि सभी बकायादारों को वसूली के नोटिस दे दिए गए है जो बिल जमा कर देंगे तो ठीक नहीं तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।