Loading...
अभी-अभी:

विद्युत कंपनी ने ग्राम मनिहार में काटी विद्युत सप्लाई, नायब तहसीलदार ने दिया ग्रामीणों को आश्वासन

image

Oct 26, 2019

भूपेंद्र सेन : बड़वाह ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनिहार के रहवासियों के सामने दीपावली पर्व के दौरान पीने के पानी का संकट मंडरा रहा है। जिसकी शिकायत समस्त ग्रामवासियों ने तहसील कार्यालय पर शनिवार को की है। आपको बता दें कि ग्राम मनिहार के रहवासी प्रतिमाह वाटर मैन नंदू पिता बनिया को 100 रुपये महीने के हिसाब से राशि दे रहे हैं किंतु विगत 15 दिनों से मनिहार ग्राम में विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने विद्युत सप्लाई कनेक्शन काट दिया है।जिससे ग्राम में पानी की मोटर बंद पड़ी है।

ग्रामीणों की मांग
विद्युत सप्लाई बंद होने से ग्रामवासियों को पीने के पानी का संकट बना हुआ है। जिसके कारण ग्रामवासियों को अन्य जल स्त्रोत से पानी लाना पड़ रहा है।इस समस्या के निराकरण के लिए ग्रामवासियों ने शनिवार सुबह तहसील कार्यालय पर शिकायती आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से ग्रामीणजनों ने  जल्द वाटर मैन पर कार्यवाही कर विद्युत सप्लाय शुरू करने की मांग की है।

नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन
इस समस्या के निराकरण को लेकर नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी ने एसडीएम मिलिंद ढोके और जपनद सीईओ बाबुलाल पवार को समस्या से अवगत करवाकर जल्द निराकारण करने का ग्रामीणजनों को आश्वासन दिया है।जबकि ग्रामीण विधुत मंडल अधिकारी अनिल केसरवाणी का कहना है कि वाटरमैन ने विगत नवम्बर माह से कोई राशि जमा नही करवाई है।जबकि सितम्बर माह में विद्युत सप्लाई बंद करने के दौरान मनिहार पंचायत के जिम्मेदारों ने जल्द राशि जमा करने की बात कही थी। इस आश्वासन पर विद्युत सप्लाई बंद नही की गई थी। किंतु वाटरमैन ने अभी तक राशि जमा नहीं की है।