Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः प्रमुख सियासी दलों में रेलवे ओवरब्रिज उद्घाटन को लेकर खींचतान से नाराज हुई इमरती देवी

image

Jul 29, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर में पड़ाव स्थित नया रूबी के उद्घाटन के दौरान प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी की नाराजगी देखने को मिली। नये आरओबी उद्घाटन के लिए बनाए गए मंच पर वे कलेक्टर और एसपी से नाराजगी जाहिर करती दिखीं। दरअसल कल पड़ाव स्थित नए रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया गया है। इस रेलवे ओवरब्रिज को लेकर दोनों प्रमुख सियासी दलों में उद्घाटन को लेकर खींचतान चल रही थी। इसी खींचतान के दौरान उद्घाटन कार्यक्रम में हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई थी। साथ ही जिस समय कार्यक्रम शुरू करने के लिए फीता काटा जा रहा था, उस समय मंत्री इमरती देवी धक्का-मुक्की के कारण अलग-थलग खड़ी नजर आईं। हालांकि जिस दौरान उद्घाटन के लिए फीता काटा जा रहा था, उस समय भाजपा और कांग्रेस  दोनों ही दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रेय लेने की होड़ में जमकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी जिसके कारण प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री फीता नहीं काट सकीं, लेकिन मीडिया के सवाल पर अड़ी रही कि फीता आखिरकार उन्होंने ही काटा है।

मंत्री ने कलेक्टर और एसपी को लगाई फटकार

पूरे कार्यक्रम में जहां देखो वहां अव्यवस्था और हंगामा नजर आ रहा था। जिसके बाद प्रदेश की कैबिनेट मंत्री ने अपनी नाराजगी मंच पर कलेक्टर और एसपी से जाहिर की, लेकिन जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने बात को टालते हुए अपने मजाकिया लहजे में कहा कि वे तो कलेक्टर और एसपी से हंसी मजाक कर रही थीं। खैर मंत्री की फटकार से पहले ही आला अफसर इस नाराजगी को महसूस कर चुके थे और उनके द्वारा प्रदर्शनकारियों पर कार्यवाही की बात कह दी गई थी, लेकिन जिस तरह से मंत्री ने कलेक्टर और एसपी को फटकार लगाई। फिर कुछ देर बाद ही मंच से प्रदेश सरकार के तीनों कैबिनेट मंत्री उठ कर चल दिए। इससे साफ नजर आ रहा है कि मंत्री इमरती देवी ही नहीं, दोनों अन्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और लाखन सिंह यादव भी स्थानीय प्रशासन से खासे नाराज हैं। हो सकता है आने वाले दिनों में इस मामले को लेकर शहर के अंदर बड़ी कार्यवाही देखने को मिले।