Loading...
अभी-अभी:

रतलामः सरकारी भांग की दुकान चलाने वाला निकला गांजे का तस्कर

image

Jul 29, 2019

अमित निगम- शहर की औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को 465 किलो अवैध गांजे का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस की इस सफलता पर एसपी गौरव तिवारी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। स्थानीय पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान एसपी गौरव तिवारी ने पुलिस की इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि नशे के व्यापार के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे से नो टू ड्रग्स अभियान के तहत, पुलिस ने मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर बंजली फंटे पर घेराबन्दी कर शहर की तरफ आ रही एक बोलेरो पिकअप वाहन को रोका और पिक वैन से लाए जा रहे 465 किलो अवैध गांजे को जब्त किया। बोलेरो पिकअप वाहन में सनसिटी निवासी दिनेश पिता मनोहर राठोड 35, जयभान सिंह पिता गिरवर सिंह राजपूत तथा एक अन्य व्यक्ति सवार थे। घेराबन्दी के दौरान दिनेश और जयभान को तो गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन तीसरा व्यक्ति राहुल मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

27 लाख रुपये की कीमत का गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी दिनेश राठौड शहर में भांग की लायसेंसी दुकान चलाता है और भांग दुकान की आड में गांजे का अवैध व्यवसाय भी करता है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि जब्त किए गए गांजे का बाजार मूल्य लगभग 27 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि गौतमपुरा इन्दौर निवासी मुकेश पिता अंबाराम चौधरी द्वारा आयशर गाडी से गांजे की खेप रतलाम लाई जाती थी और यह गांजा उडीसा निवासी छायाचंद से लाया जाता था। उक्त दोनों आरोपियों तथा मौके से फरार राहुल मीणा निवासी रतलाम की तलाश की जा रही है। मुकेश और छायाचन्द की गिरफ़्तारी के लिए दो अलग-अलग टीमें गौतमपुरा इन्दौर और उडीसा भेजी गई हैं। एसपी श्री तिवारी ने बताया कि पकडे गए आरोपियों से कडी पूछताछ जारी है और पूछताछ में नशे के व्यापार से जुडी नई जानकारियां मिलने की संभावना है।

एसपी  सीएसपी मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम को इस सफलता पर दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही प्रकरण के फरार आरोपियों का सुराग देने पर भी दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।